यहाँ हम आपलोगों को बतलाने वाले हैं की
कैसे आप अपने Blog post को Google Search Console में जल्दी से index कर सकते
हैं
| अगर आप एक नए blogger हैं तो आपको यह बात जानना बिलकुल जरुरी है की आप अपने ब्लॉग
पर लिखने वाले post को
Google Search Console में कैसे index कर सकते हैं ताकि आपका post भी Google
के search result में दिखने लगे |
अपने post को Google Search Console में add करने से पहले आपको अपने साईट
को Google Search Console में add करना पड़ेगा , अगर आप नहीं जानते हैं तो
यहाँ क्लिक करे |
अगर आप अपने post को सही से Google Search Console में index नहीं करेंगे तो
आपका post कभी भी Google के रिजल्ट में नहीं दिखेगा तो आइये जानते हैं हम ये
कैसे कर सकते हैं 👇👇
Must Read :-- अपने साईट को Google Search Console में कैसे add करे
Google Search Console क्या है ?
अगर आप एक blogger हैं तो आपको Google Search Console के बारे में बिलकुल
पता होना चाहिए , अगर आपको नहीं पता तो आइये हम आपको बताते चले की Google
Search Console ब्लॉग या वर्डप्रेस के post को index करने का एक माध्यम है |
अगर आप एक साईट बना लेते हैं और उस पर post लिखते हैं तो उसका कोई फायदा नहीं ,
जब तक की आपका post गूगल के रिजल्ट द्वारा लोगों तक न पहुंचे और इसका एक ही
माध्यम है Google Search Console |
Google Search Console आपकी साईट और आपके साईट के post को गूगल को भेजता है जब
आप Google Search Console को अपना साईट और अपने साईट के post के बारे में
बताते हैं और तब गूगल को आपका post के बारे में पता चलता है और वो अपने search
रिजल्ट में आपके साईट के post को दिखाने लगता है |
यानी की Google Search Console आपकी साईट और आपकी साईट के post को गूगल
रिजल्ट में दिखाने का माध्यम होता है |
Must Read :-- अपने साईट को Google Search Console में कैसे add करे
Google Search Console में index करने का क्या मतलब होता है ?
Google Search Console में index करने का मतलब होता है की आप अपने साईट और अपने
साईट के post को submit कर रहे हैं और तब Google Search Console आपके डाटा
को गूगल भेजता है और तब गूगल आपकी साईट के post को अपने रिजल्ट में दिखाने लगता
है |
blogger में अगर आप कोई post लिखते हैं और post लिखकर पब्लिश कर देते हैं तो
उतना करने से आपका post गूगल में नहीं दिखेगा और जब तक आप गूगल को अपने post के
बारे में नहीं बतलायेंगे तो वो आपकी post को अपने रिजल्ट में कैसे दिखायेगा |
एवं गूगल को अपने साईट के post के बारे में बतलाने का माध्यम Google
Search Console होता है और Google Search Console को अपने साईट और साईट
post के बारे में बतलाने के लिए हमें अपने साईट का एवं post का
यूआरएल Google Search Console में index यानी की submit करना होता है |
तो Google Search Console में अपनी साईट और साईट के post के यूआरएल को
submit करना ही indexing कहलाता है |
Must Read :-- अपने साईट को Google Search Console में कैसे add करे
अपने Blog Post को Google Search Console में कैसे index करें ?
1. सबसे पहले अपने post के यूआरएल को copy कर ले |
2. अब Google Search Console में जाए और अगर आपका एक email से दो तीन
साईट Google Search Console में submit है तो अपने उस साईट को चुने जिस
साईट के post का यूआरएल आपने copy किया हुआ है |
3. अब URL Inspection पर क्लिक करें |
4. अब अपना post का यूआरएल पेस्ट कर दे |
Must Read :-- अपने साईट को Google Search Console में कैसे add करे
5. इसके बाद enter बटन दबाये |
6. कुछ क्षण बाद आपको नीचे कुछ डाटा दिखेगा जिसमें आप Test Live URL पर
क्लिक करें |
7. अब आपको कुछ समय लगेगा और उसके बाद
हरे रंग में आएगा
URL is available to Google यानी
की आपका post गूगल में दिखने के लायक है |
नोट :--- अगर आपको इसके अलावा कुछ और
लाल रंग या
पीला रंग में लिखा आ रहा है तो आपके उस
post या उस post के यूआरएल में कुछ गड़बड़ी है |
8. अब आप REQUEST INDEXING के बटन पर क्लिक करें |
इतना करने के बाद आपका post Google Search Console में submit हो गया , अब
एक या दो दिन के बाद आपका post गूगल रिजल्ट में दिखने लगेगा |
Must Read :-- अपने साईट को Google Search Console में कैसे add करे
अब ये आपके साईट के ऊपर निर्भर है की आपका साईट कितना पुराना है , उतना ही
जल्दी आपका post index यानी गूगल रिजल्ट में आएगा |
निष्कर्ष
यहाँ दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर
बताये एवं कोई भी समस्या हो तो भी आप हमसे कमेंट बॉक्स के द्वारा संपर्क करें |
इस post को अपने सभी दोस्तों के पास शेयर जरुर करें ताकि वो भी इसका लाभ
उठा सके |
Very good information
ReplyDeletepure blog site me ek Baar hi index success dikhata hai
ReplyDeleteBut blog to bahut sare hai sabhi to index Nahi Hota hai for Baki blog search kaise aayega please explain
bro, agar tumhare pass bahut sare blog hai to unko search console me pahle add karo then index karo
Deleteaur ek hi blog hai ya bahur saare to ye bhi jaruri hai ki sare post ko index karo search console me agar nahi kiya hai to , aur jab bhi new post likho to usko publish karne ke baad search console me jarur index karo.
shuruat me bas aisa karte jaao thoda time lagega lekin 20-30 post ke baad index hokar google me aana chalu ho jaayega tumhara post , ok
👉Ask Questions /⭐Rate Article
🟢We will reply to you within 24 hours but in some cases, it may take 1 week.