यहाँ हम बतलाने वाले हैं की आप कैसे अपने ब्लॉग के कंटेंट को कॉपी - पेस्ट होने से बचा सकते हैं | बहुत सारे ऐसे blogger होते हैं जो की नए होते हैं और अपना post खुद से
अच्छे से लिखते हैं लेकिन इसी का फायदा बड़े-बड़े blogger उठाते हैं और वो आपका
आर्टिकल copy कर के अपने ब्लॉग पर paste कर लेते हैं |
तो इसी से आपको बचाने के लिए ताकि आपके ब्लॉग के आर्टिकल को कोई copy न कर सके
इसके लिए आपको नीचे दिए गए विधि को ध्यान से फॉलो करना होगा 👇👇
अपने ब्लॉग के कंटेंट को COPY-PASTE होने से क्यों बचाए ?
अपने ब्लॉग के कंटेंट को copy-paste होने से इसलिए बचाना चाहिए क्युकी आप मेहनत
करके एक post अपने ब्लॉग पर डालते हैं और उस content को कोई और blogger कॉपी कर
अपने ब्लॉग पर paste कर लेता है और सारे आपके मेहनत का फल वो खुद अपने साईट पर
ले लेता है |
इसमें ज्यादा परेशानी उनको होती है जो ब्लॉग्गिंग में नए हैं और उनको AdSense
approval नहीं मिला हुआ रहता है तब वो अपने ब्लॉग पर कोई जब post डालते हैं तो
उस post को कोई और blogger कॉपी कर अपने साईट पर paste कर लेता है तो आपको
AdSense की तरफ से valuable inventory : no content का कारन देकर आपको AdSense
का रिजेक्शन आता है |
ऐसा इसलिए होता है क्युकी AdSense को लगता है की आपके साईट पर जो post है , वो
तो पहले से ही किसी और के साईट पर मौजूद है क्युकी आपका post तो कोई और पहले से
ही copy-paste कर लिया था |
अपने ब्लॉग के कंटेंट को COPY-PASTE होने से बचाने की पहली विधि
1. सबसे पहले अपने blogger या WordPress में जाए |
2. अब Layout में जाए |
3. अब layout के sidebar में Add a Gadget पर क्लिक करें |
4. अब HTML/JavaScript को चुने |
5. अब Content में नीचे दिया गया कोड को डाउनलोड कर copy कर paste कर दे |
Code को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
6. अब Save बटन पर क्लिक कर दे |
इतना करने के बाद आपका काम हो गया , अब अपने साईट को open कर के बाद अपने
content को सेलेक्ट करने की कोशिश करे
देखिएगा की अब आपका content सेलेक्ट ही नहीं होगा और इस तरह copy होने से
भी बच जाएगा |
अपने ब्लॉग के कंटेंट को COPY-PASTE होने से बचाने की दूसरी विधि
1. सबसे पहले अपने blogger या WordPress में जाए |
2. अब Theme में जाए |
3. अब Customize पर जाकर Edit HTML पर क्लिक करें |
4. अब आपको ऊपर में ही <head> लिखा हुआ मलेगा , उसके जस्ट नीचे आपको नीचे दिया गया कोड को डाउनलोड कर copy कर paste कर दे |
इतना करने के बाद आपका काम हो गया , अब अपने साईट को open कर के
बाद अपने content को सेलेक्ट करने की कोशिश करे
देखिएगा की अब आपका content सेलेक्ट ही नहीं होगा और इस तरह copy
होने से भी बच जाएगा |
Download Copy-Paste Disabled Code
Blog Post Content को Copy होने से कैसे बचाए , विडियो द्वारा समझे
निष्कर्ष
यहाँ दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये और इस जानकारी को अपने दुसरे दोस्तों के पास भी शेयर जरुर करें ताकि उनको भी इसके बारे में पता चल सके और अपने कंटेंट को copy-paste होने से बचा सके |
👉Ask Questions /⭐Rate Article
🟢We will reply to you within 24 hours but in some cases, it may take 1 week.