Blog Post Content को Copy होने से कैसे बचाए || Disable Copy Content On Site || Blogger

यहाँ हम बतलाने वाले हैं की आप कैसे अपने ब्लॉग के कंटेंट को कॉपी - पेस्ट होने से बचा सकते हैं | बहुत सारे ऐसे blogger होते हैं जो की नए होते हैं और अपना post खुद से अच्छे से लिखते हैं लेकिन इसी का फायदा बड़े-बड़े blogger उठाते हैं और वो आपका आर्टिकल copy कर के अपने ब्लॉग पर paste कर लेते हैं |

तो इसी से आपको बचाने के लिए ताकि आपके ब्लॉग के आर्टिकल को कोई copy न कर सके इसके लिए आपको नीचे दिए गए विधि को ध्यान से फॉलो करना होगा 👇👇


blog content ko copy hone se kaise bachaye,blogger post content copy/chori hone se kaise bachaye,disable copy content on site,blog content copy banned

    अपने ब्लॉग के कंटेंट को COPY-PASTE होने से क्यों बचाए ?

    अपने ब्लॉग के कंटेंट को copy-paste होने से इसलिए बचाना चाहिए क्युकी आप मेहनत करके एक post अपने ब्लॉग पर डालते हैं और उस content को कोई और blogger कॉपी कर अपने ब्लॉग पर paste कर लेता है और सारे आपके मेहनत का फल वो खुद अपने साईट पर ले लेता है |

    इसमें ज्यादा परेशानी उनको होती है जो ब्लॉग्गिंग में नए हैं और उनको AdSense approval नहीं मिला हुआ रहता है तब वो अपने ब्लॉग पर कोई जब post डालते हैं तो उस post को कोई और blogger कॉपी कर अपने साईट पर paste कर लेता है तो आपको AdSense की तरफ से valuable inventory : no content का कारन देकर आपको AdSense का रिजेक्शन आता है |

    ऐसा इसलिए होता है क्युकी AdSense को लगता है की आपके साईट पर जो post है , वो तो पहले से ही किसी और के साईट पर मौजूद है क्युकी आपका post तो कोई और पहले से ही copy-paste कर लिया था |

    अपने ब्लॉग के कंटेंट को COPY-PASTE होने से बचाने की पहली विधि

    1. सबसे पहले अपने blogger या WordPress में जाए |

    2. अब Layout में जाए |

    3. अब layout के sidebar में Add a Gadget पर क्लिक करें |

    blog content ko copy hone se kaise bachaye,blogger post content copy/chori hone se kaise bachaye,disable copy content on site,blog content copy banned

    4. अब HTML/JavaScript को चुने |

    blog content ko copy hone se kaise bachaye,blogger post content copy/chori hone se kaise bachaye,disable copy content on site,blog content copy banned

    5. अब Content में नीचे दिया गया कोड को डाउनलोड कर copy कर paste कर दे |

    Code को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

    blog content ko copy hone se kaise bachaye,blogger post content copy/chori hone se kaise bachaye,disable copy content on site,blog content copy banned

    6. अब Save बटन पर क्लिक कर दे |

    इतना करने के बाद आपका काम हो गया , अब अपने साईट को open कर के बाद अपने content को सेलेक्ट करने की कोशिश करे

    देखिएगा की अब आपका content सेलेक्ट ही नहीं होगा और इस तरह copy होने से भी बच जाएगा |


    अपने ब्लॉग के कंटेंट को COPY-PASTE होने से बचाने की दूसरी विधि

    1. सबसे पहले अपने blogger या WordPress में जाए |

    2. अब Theme में जाए |

    3. अब Customize पर जाकर Edit HTML पर क्लिक करें |

    blog content ko copy hone se kaise bachaye,blogger post content copy/chori hone se kaise bachaye,disable copy content on site,blog content copy banned

    4. अब आपको ऊपर में ही <head> लिखा हुआ मलेगा , उसके जस्ट नीचे आपको नीचे दिया गया कोड को डाउनलोड कर copy कर paste कर दे |

    Code को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें


    blog content ko copy hone se kaise bachaye,blogger post content copy/chori hone se kaise bachaye,disable copy content on site,blog content copy banned

    इतना करने के बाद आपका काम हो गया , अब अपने साईट को open कर के बाद अपने content को सेलेक्ट करने की कोशिश करे

    देखिएगा की अब आपका content सेलेक्ट ही नहीं होगा और इस तरह copy होने से भी बच जाएगा |

    Download Copy-Paste Disabled Code


    Download File

    Blog Post Content को Copy होने से कैसे बचाए , विडियो द्वारा समझे

    निष्कर्ष

    यहाँ दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये और इस जानकारी को अपने दुसरे दोस्तों के पास भी शेयर जरुर करें ताकि उनको भी इसके बारे में पता चल सके और अपने कंटेंट को copy-paste होने से बचा सके |

    Tags

    Post a Comment

    0 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    Top Post Ad

    Bottom Post Ad