Blog में Privacy Policy पेज कैसे बनाये ? Privacy Policy पेज क्या होता है ? विस्तार से जाने हिंदी में

यहाँ हम आपलोगों को बतलाने वाले हैं की Privacy Policy पेज क्या होता है , यह क्यों जरुरी है और Privacy Policy के पेज को हम अपने ब्लॉग के लिए कैसे बना सकते हैं | जो पुराने blogger हैं , वो इस बात को अच्छी तरह समझते हैं लेकिन जो नए blogger हैं उनको इसके बारे में कोई भी जानकारी पता नहीं होता है |

इसीलिए हम यहाँ आपलोगों को बतलाने वाले हैं की Privacy Policy आखिर सभी साईट के लिए इतना जरुरी क्यों होता है | इस post को आप ध्यानपूर्वक पढ़े ताकि आप Privacy Policy के बारे में अधिक से अधिक जान सके और इसे अपने ब्लॉग में लगा सके 👇👇


blog me privacy policy page kaise banaye,privacy policy page kaise banaye,blog ke liye privacy policy page kaise banaye,privacy policy generator,parivac and policy page kaise banaye blog ke liye

    Privacy Policy पेज क्या होता है ?

    हम आपको बताते चले की Privacy Policy जिसे हम हिंदी में गोपनीयता निति कहते हैं के अन्दर में आपकी साईट से संबंधित सारे नियम और गोपनीयता होते हैं जो user के लिए बनाये हुए होते हैं | यानी की आपकी साईट पर आने वाला user के लिए यह Privacy Policy होता जिसे user पढता है की आपकी साईट पर उसका कोई जानकारी तो नहीं लिया जा रहा है या सेव किया जा रहा है |

    Privacy Policy में हम user को बतलाते हैं या कोई भी दुसरे साईट के Privacy Policy भी यही बतलाते हैं user को आपकी जानकारी हम न तो सेव करते हैं और न ही आपकी जानकारी हम किसी को बेचते हैं , जिससे user को आपकी साईट पर विश्वास बढ़ जाता है |

    Privacy Policy पेज को हिंदी में गोपनीयता निति कहते हैं | यह सभी ऑनलाइन बिज़नेस वालो , ऑनलाइन कमाने वालो और सरकारी कार्य वाली साईट के लिए एक बेहद जरुरी पेज होता है |

    इसमें चाहे शौपिंग साईट Flipkart या amazon हो या खाना वाली साईट हो या पढ़ाने वाली साईट हो या सरकारी साईट हो या blogger साईट हो या ऑनलाइन generator साईट हो , इनमें से आप तमाम तरह के example जैसी साईट को जब भी आप विजिट करेंगे तो आपको सबसे नीचे में यह Privacy Policy का पेज आपको जरुर मिलता है |

    Privacy Policy पेज क्यों जरुरी है ?

    • Privacy Policy बेहद जरुरी है अगर आप एक blogger है तो क्युकी अगर आप अपने साईट को AdSense के लिए Apply करते हैं और अगर आपकी साईट पर Privacy Policy का पेज नहीं रहता है तो गूगल आपकी साईट को रिजेक्ट कर देता है |

    • Privacy Policy इसलिए भी जरुरी है क्युकी जो user आपकी साईट पर आ रहा है , अगर उसे पढना है की कही आपकी साईट मेरा कोई जानकारी तो नहीं सेव कर रही है न , तो इसके लिए आपके साईट पर Privacy Policy का पेज होना जरुरी होता है ताकि user आपकी साईट पर निःसंकोच आये |

    • Google AdSense के लिए भी आपकी साईट पर Privacy Policy का पेज होना जरुरी होता है |

    • अगर कोई बड़ी बड़ी साईट है जैसे Amazon या Flipkart या और भी कोई अन्य व्यवसाय की साईट तो वो भी अपने साईट या app पर Privacy Policy का पेज लगाए हुए रहते हैं जिससे सरकार और लोगों को पता चल सके की हम उनकी कौन-कौन सी जानकारी इकठा करते हैं |

    Blog के लिए Privacy Policy कैसे बनाये ?

    1. सबसे पहले आप Make Privacy Policy पर क्लिक करें |

    2. अब Your Company Name में अपना साईट का नाम लिखे , जैसे मेरे साईट का नाम infoshashikant है |

    3. अब Your Website Name में भी अपना साईट का नाम लिखे , जैसे मेरे साईट का नाम infoshashikant है |

    4. अब Your Website URL में अपना साईट का यूआरएल डाले , जैसे मेरे साईट का यूआरएल https://www.infoshashikant.com/ है |

    5. अब Next पर क्लिक करें |

    blog me privacy policy page kaise banaye,privacy policy page kaise banaye,blog ke liye privacy policy page kaise banaye,privacy policy generator,parivac and policy page kaise banaye blog ke liye

    6. अब आप तीनो ऑप्शन में Yes को चुने |

    7. अब Next पर क्लिक करें |
    blog me privacy policy page kaise banaye,privacy policy page kaise banaye,blog ke liye privacy policy page kaise banaye,privacy policy generator,parivac and policy page kaise banaye blog ke liye

    8. अब आप अपना Country और State को चुने |

    9. इसके बाद Your Email Address में अपना email id लिखे जिससे आपने अपना साईट बनाया है |

    10. इसके बाद Generate My Privacy Policy पर क्लिक करें |

    blog me privacy policy page kaise banaye,privacy policy page kaise banaye,blog ke liye privacy policy page kaise banaye,privacy policy generator,parivac and policy page kaise banaye blog ke liye

    11. अब आप अपना पूरा Privacy Policy को copy कर ले |
    blog me privacy policy page kaise banaye,privacy policy page kaise banaye,blog ke liye privacy policy page kaise banaye,privacy policy generator,parivac and policy page kaise banaye blog ke liye

    इस तरह आपका Privacy Policy आपके साईट का बन चूका है |

    नीचे हमने बताया है की इस Privacy Policy को अपने ब्लॉग में कैसे पेज बनांये |

    Blog में Privacy Policy पेज बनाना सीखे ?

    1. सबसे पहले blogger.com में जाए |

    2. अब Pages में जाए |

    3. अब ऊपर में बायीं तरफ दिए गए NEW PAGE के ऑप्शन पर क्लिक करें |

    4. अब Title में Privacy Policy लिख दे |

    5. अब नीचे अपना बनाया हुआ Privacy Policy के content को paste कर दे |

    मैंने ऊपर वाला विधि में आपको Privacy Policy पेज का content बनाना सिखाया भी था और बना हुआ Privacy Policy के content को copy भी करवाया था , उसी को paste करना है |

    6. अब Publish पर क्लिक कर दे |

    blog me privacy policy page kaise banaye,privacy policy page kaise banaye,blog ke liye privacy policy page kaise banaye,privacy policy generator,parivac and policy page kaise banaye blog ke liye

    इस तरह आपके ब्लॉग में Privacy Policy का पेज बन चूका है |


    निष्कर्ष

    यहाँ दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये और इस जानकारी को अपने सभी दोस्तों के पास शेयर जरुर करें ताकि वो भी इस जानकारी का लाभ ले सके |
    Tags

    Post a Comment

    0 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    Top Post Ad

    Bottom Post Ad