यहाँ हम आपको
Google AdSense का approval लेने का तरीका बतलाने वाले हैं
क्युकी आज के समय में हर कोई एक दुसरे को देखकर कैसे भी अपना एक ब्लॉग बना ले रहा
है लेकिन ब्लॉग बनाने के बाद जब वह AdSense के लिए apply कर रहा है तो उसे
रिजेक्शन का सामना करना पड़ रहा है | यहाँ मैं इन्ही सभी बातों का जिक्र करने
वाला हूँ ताकि आप समझे की आप कहाँ गलती कर रहे हैं और उसमें सुधार लायें |
यहाँ मैं नीचे बहुत सारे महत्वपूर्ण बातों को बतलाने वाला हूँ जिससे आप अपने
ब्लॉग में हुई कमी को सुधार सकते हैं या आप नए नए हैं तो आप महत्वपूर्ण बातों को
पढ़कर एक से दो बार में ही Google AdSense का approval ले सकते हैं तो आइये
जानते हैं 👇👇
नीचे आपको हैडिंग कर के आपको एक एक चीज के बारे में बताया गया है जिसे आप पढ़कर और
समझकर अपने ब्लॉग को सुधार सकते हैं और Google AdSense का approval पा सकते
हैं |
Create your Blog
सबसे पहले आपको अपना एक ब्लॉग यानी की वेबसाइट बनाना होगा जो की आप
Blogger या WordPress किसी से बना सकते हैं , हाँ हालाँकि इन दोनों में
कुछ अलग है तभी ये दो प्लेटफार्म हैं |
अगर आप इस क्षेत्र में नए हैं और बहुत ज्यादा पैसे इन्वेस्ट नहीं कर सकते हैं तो
आपके लिए सबसे अच्छा Blogger प्लेटफार्म है , क्युकी यहाँ पर आपको सिर्फ
डोमेन खरीदने के अलावा आपको कोई और अन्य चीज के पैसे इन्वेस्ट नहीं करने होते हैं
|
-------------------------
अगर आपके पास इतना पैसा है की आप चाहते हैं की मैं इन क्षेत्रों में इन्वेस्ट
करूँ तो आपके लिए WordPress अच्छा प्लेटफार्म है | चुकी मैंने ऊपर में ही
बताया की अगर आपके पास पैसा है तो ही क्युकी WordPress में आपको डोमेन , होस्टिंग
और WordPress चलाने के पैसे भरने पड़ते हैं जो की एक बार में लगभग 3-4 हजार के
आसपास है |
Must read:
- Valuable Inventory : No Content Problem Fix in 2021
- Low Value Content Problem Fix in 2021
- How to Fix (ads.txt) Warning in Google AdSense
Buy Best Domain
अपने ब्लॉग के लिए एक डोमेन खरीद ले क्युकी बिना डोमेन वाले वेबसाइट
को Google AdSense का approval जल्दी नहीं मिल पाता है |
इसलिए अपने ब्लॉग बनाने के बाद एक डोमेन अवश्य खरीद ले |
अगर आप ऐसी वेबसाइट बना रहे हैं जिसकी मांग या काम सिर्फ
भारत में ही है तो आप .in डोमेन ख़रीदे और अगर आप ऐसी
वेबसाइट बना रहे हैं जो कोई भी देश के आदमी के लिए useful हो सकता है तो
आप .com डोमेन ख़रीदे|
Template or Theme
अपना ब्लॉग बनाने के बाद अब आपको अपने वेबसाइट के लिए एक अच्छा
Template डाउनलोड कर अपने ब्लॉग में इनस्टॉल करना है |
अगर आप WordPress user हैं तो आप एक अच्छा सा Theme अपने ब्लॉग में
इनस्टॉल कर ले |
नोट :--- याद रखे जो भी आप अपने ब्लॉग में template या theme लगायेंगे वो SEO
Friendly , AdSense friendly ही होना चाहिए क्युकी गूगल के नजर में ऐसा
टेम्पलेट का बहुत अच्छा असर होता है और Google AdSense का approval भी
जल्दी मिलता है |
अगर आपके पास पैसा है तो आप शुरु में ही एक
प्रीमियम टेम्पलेट खरीद ले ,
इसमें आपको बार बार पैसा इन्वेस्ट करने की जरुरत नहीं है बस एक बार खरीदने पर
पैसा लगेगा उसके बाद जिंदगी भर आपको टेम्पलेट के लिए पैसा लगाने की आवश्यकता
नहीं है |
Must read:
Full SEO
अपने ब्लॉग का Full SEO (Search Engine Optimisation ) करें ताकि आपकी
ब्लॉग भी गूगल में ऊपर जा सके और गूगल के नजर में आपका ब्लॉग ऊपर उठ सके और अच्छा
दिख सके |
SEO करने से आपका ब्लॉग की रैंकिंग बहुत अच्छी और ऊपर होने लगता है
जिससे Google AdSense का approval लेने में आपको कोई कठिनाई नहीं होती है |
Submit Sitemap & Index your Site post on Google Search Console
अपने ब्लॉग का sitemap Google Search Console में जरुर सबमिट करें ताकि
आपके साईट के post के बारे में गूगल को पता चल सके |
अपने साईट पर लिखे गए सभी post को Google Search Console में जरुर
index करवाए तभी गूगल को लगेगा की आपके साईट पर post है |
Must Create 4 pages
अपने साईट पर चार जरुरी pages अवश्य बनाये जो की Google AdSense का
approval लेने में आपको मदद करेगी |
- About us
- Contact us
- Disclaimer
- Privacy policy
इन चार pages को अपने साईट पर जरुर जोड़े क्युकी इसके नहीं रहने से
Google AdSense का approval आपको नहीं मिलेगा |
Must read:
Connect Social media Links On Blog
अपने ब्लॉग पर कम से कम दो सोशल मीडिया प्रोफाइल के लिंक को अवश्य
कनेक्ट करें क्युकी गूगल की यह निति भी है की आपका ब्लॉग कम से कम दो सोशल मीडिया
अकाउंट से कनेक्ट होना चाहिए |
जैसे में आप अपना Facebook और Instagram के लिंक को कनेक्ट कर सकते
हैं क्युकी आज के समय में यह अकाउंट तो हर कोई चलाता है |
Make your site Good user experience & Good navigation
अपने साईट के design को बिलकुल साफ़ और अच्छा बनाये ताकि जो
user आपके साईट पर आये उसको आपकी साईट अच्छी लगे और वो आपकी साईट के post को open
कर पढ़े |
User site Good Navigation
अपने साईट पर menu bar में title बनाकर अपने ब्लॉग के सभी pages और post
को जरुर जोड़े ताकि जो user आपकी साईट पर आये , उसे जो पढना होगा वो तुरंत
menu bar के द्वारा वहां पढने चला जाएगा |
यानी की user आपके साईट के प्रत्येक post और पेज तक पहुँच सके , इस तरह से अपने
साईट का navigation ठीक करिए |
अगर आपका साईट का navigation गलत रहेगा या ठीक नहीं रहेगा तो भी आपको Google
AdSense का approval नहीं मिल पायेगा |
Increase speed of your website
अपने वेबसाइट के layout से सभी ऐसे गैजेट जो इस्तेमाल ज्यादा नहीं होते हैं और
बेकार के हैं उन सभी को delete कर दे इससे आपकी
वेबसाइट की speed बढ़ जाती है |
अपने ब्लॉग के HTML में ज्यादा कोड न डाले इससे आपकी वेबसाइट की speed धीरे हो
जाती है |
Must read:
Write Unique Content
अपने ब्लॉग पर खुद से post लिखे किसी से copy paste न करे , अगर आपने ऐसा
content लिख रखा है तो आप इसे डिलीट कर दे |
अगर आप ऐसी post खुद से लिख रहे हैं जो गूगल पर पहले से ज्यादा मात्रा में मौजूद
है तो आप ऐसे post लिखते समय कुछ हट के अलग तरीके से लिखे तभी आपको Google
AdSense का approval मिल पायेगा |
How many post required for AdSense Approval ?
Google AdSense का approval लेने के लिए आपको कम से कम 25-30 post
और वो भी 1000+ शब्दों में होनी चाहिए |
अगर आप post 500-600 शब्द में लिखते हैं तो आपको
कम से कम 50 post होनी चाहिए |
ऐसे Google AdSense की तरफ से कोई सीमा तय नहीं है लेकिन , ये मैं खुद के experience से बता रहा हूँ |
Don't use copyright images
अपने ब्लॉग पर कही से भी उठाकर इमेज न लगा दे क्युकी यह copyright माना जाता है
इसलिए खुद से इमेज बनाये या pixaby से copyright free इमेज डाउनलोड
कर लगाये
Don't use Money traffic
अपने ब्लॉग पर पैसे से खरीदकर ट्रैफिक न लाये और न ही कोई
bot या रोबोट द्वारा आटोमेटिक ट्रैफिक अपने साईट पर लाये |
अपने साईट पर अच्छे से post लिखे ताकि उस पर organic ट्रैफिक आये |
Alert Thin Content !!!!
thin content कहने का मतलब है की
आप किसी दुसरे ब्लॉग से post को copy कर अपने ब्लॉग पर paste कर रहे है तो यह
thin content माना जाता है |
या फिर अगर आप किसी ऑनलाइन आर्टिकल जनरेटर वेबसाइट से अपने आर्टिकल बना रहे हैं
और copy paste कर रहे हैं तो यह भी
thin content माना जाता
है |
अगर आप इस तरह से thin content का इस्तेमाल करते हैं तो आपको कभी भी Google
AdSense का approval नहीं मिल पायेगा |
निष्कर्ष
यदि आप ऊपर दिए गए हमारे बातों को पालन कर अपने ब्लॉग को सही करियेगा तो आपको
पक्का एक से दो बार में Google AdSense का approval जरुर मिलेगा |
यह जानकारी आपको कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य बताये और इस post को
अपने दोस्तों के पास अवश्य शेयर करें ताकि उनको भी इसके बारे में जानकारी
मिल सके |
👉Ask Questions /⭐Rate Article
🟢We will reply to you within 24 hours but in some cases, it may take 1 week.