यहाँ हम आपलोगों को बतलाने वाले हैं की ads.txt का वार्निंग जो Google AdSense में
आता है उसे हम कैसे ख़त्म कर सकते हैं या फिक्स कर सकते हैं | जब भी नए blogger
को Google AdSense का approval मिलता है तो उसनके Google AdSense के home
page पर हमेशा यह ads.txt का वार्निंग ऊपर में लाल रंग का दिखलाई पड़ता है |
एक बार इस issue को ख़त्म करने के बाद यह दुबारा नहीं आता है लेकिन हाँ यह पहली
बार तो हर blogger के पास यह वार्निंग आता है जिनको Google AdSense का
approval पहली बार मिलता है | तो आइये यहाँ हम इनके बारे में विस्तार से बतलाने
वाले हैं ताकि आप इसको फिक्स कर सके 👇👇
Google AdSense में ads.txt प्रॉब्लम क्या है ?
आप जब अपने Google AdSense का homepage open करते होंगे तो आपको सबसे ऊपर में कुछ
इस प्रकार लिखा हुआ मिलता होगा -----------
Earning at risk - you need to fix some ads.txt file issue to avoid serve impact to your revenue
जब तक हमें Google AdSense का approval नहीं मिला हुआ रहता है तब तक हम अपने
ब्लॉग या वर्डप्रेस के सेटिंग में ads.txt फाइल को जोड़े हुए नहीं रहते हैं ,
लेकिन जब हमें Google AdSense का approval मिल जाता है तब हमें अपने ब्लॉग
या वर्डप्रेस के सेटिंग में जाकर ads.txt फाइल को add करना होता है |
इसी को Google AdSense अपने homepage पर वार्निंग के तौर पर दिखलाता है ताकि
आप अपने ब्लॉग या वर्डप्रेस जो भी use करते हैं उसके सेटिंग में ads.txt फाइल को
जोड़े |
Must read:
- Google AdSense Approval 2021 में जल्दी कैसे पाए
- Valuable Inventory : No Content Problem Fix in 2021
- Low Value Content Problem Fix in 2021
अपने ब्लॉग में ads.txt फाइल को जोड़ना क्यों जरुरी है ?
जब हमें Google AdSense का approval मिल जाता है तो उसके बाद गूगल को आपके
वेबसाइट पर ads दिखानी होती है लेकिन अगर इस ads पर कोई user क्लिक करेगा तो गूगल
को पता ही नहीं होता की हमें किसको इस ads के क्लिक के पैसे देने है |
चुकी हमारे ads.txt फाइल में एक publisher id होता है जिससे की गूगल को पता चलता
है की जो भी user आपके साईट के ad पर क्लिक करेंगे तो उसका पैसा इस publisher को
देना है यानि की आपको देना है |
इसलिए Google AdSense का approval मिलने के बाद हमें अपने ब्लॉग में ads.txt
फाइल को जोड़ना होता है |
Google AdSense की ads.txt वार्निंग को कैसे फिक्स करें ?
1. सबसे पहले आप अपने Google AdSense के home page में जाए |
2. अब आपको सबसे ऊपर में ads.txt का जो लाल रंग में वार्निंग दिख रहा है , उसके
बगल में आपको FIX NOW का बटन दिखेगा उस पर क्लिक करें |
3. FIX NOW के बटन पर क्लीक करते ही आपको sites वाले साइडबार में ले जाएगा जहाँ
आपको ऊपर में एक box दिखेगा जिस पर लिखा होगा
"Create an ads.txt file for 1 site" | इसी में आपको नीचे
DOWNLOAD लिखा हुआ ऑप्शन मिलेगा , उस पर क्लिक करते ही आपके साईट
का ads.txt फाइल डाउनलोड हो जाएगा |
4. अब इस डाउनलोड ads.txt फाइल को open करें , उसमें कुछ text लिखा होगा ,
सभी को copy कर ले |
5. अब आप अपने
blogger.com को
open करें |
Must read:
6. अब आप settings में जाए |
7. अब आप नीचे जायेंगे तो आपको MONETIZATION लिखा हुआ Heading मिलेगा ,
उसमें आप Enable custom ads.txt के सामने
बटन को ON करें |
8. अब आप नीचे Custom ads.txt पर क्लिक कर , ऊपर में किये गए ads.txt फाइल को
जो आपने copy किया था , उसको paste कर दे और
सेव कर दे |
9. इतना करने के बाद अब आपको कम से कम एक से दो सप्ताह wait करना है , ये
वार्निंग
Google AdSense में अपने आप ख़त्म हो जाएगा |
अपने ब्लॉग में ads.txt फाइल को जोड़ने के बाद आप अपने साईट पर काम करते रहिये ,
ये वार्निंग अपने आप ख़त्म हो जाएगा |
Google AdSense की ads.txt वार्निंग फिक्स करने की shortcut विधि ?
1. सबसे पहले आप अपने
blogger.com को
open करें |
2. अब आप settings में जाए |
3. अब आप नीचे जायेंगे तो आपको MONETIZATION लिखा हुआ Heading मिलेगा ,
उसमें आप Enable custom ads.txt के सामने
बटन को ON करें |
अब आप इस नीचे दिए गए कोड को copy कर ले और उसमें your pub id में अपना
publisher id paste कर पुरे कोड को copy कर ले |
अगर आपको अपना pub id यानि की publisher id पता नहीं है या आपको पता करना नहीं
आता है तो उसके बारे में नीचे विधि दी गयी है ------------
👇ads.txt code👇
4. अब आप नीचे Custom ads.txt पर क्लिक कर , ऊपर में दिए गए ads.txt code को
जो आपने copy किया है , उसको paste कर दे और
सेव कर दे |
इतना करने के बाद अब आपको कम से कम एक से दो सप्ताह wait करना है , ये
वार्निंग Google AdSense में अपने आप ख़त्म हो जाएगा |
अपने ब्लॉग में ads.txt फाइल को जोड़ने के बाद आप अपने साईट पर काम करते रहिये ,
ये वार्निंग अपने आप ख़त्म हो जाएगा |
निष्कर्ष
यहाँ दी गयी जानकारी को आप फॉलो करेंगे तो 100% आपकी यह समस्या ख़त्म हो जायेगी
| यहाँ दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये और अगर
कुछ समस्या है तो भी कमेंट बॉक्स में आकर बताये |
इस जानकारी को अपने सभी दोस्तों के पास शेयर जरुर करें ताकि उनको भी इसके बारे
में जानकारी प्राप्त हो सके |
👉Ask Questions /⭐Rate Article
🟢We will reply to you within 24 hours but in some cases, it may take 1 week.