Blogger में Dropdown Menu Bar कैसे बनाये || Responsive Dropdown Menu bar || Blogger

जब भी आप एक नए ब्लॉग को बनाते हैं तो इसमें design भी करना पड़ता है , जिससे आपका ब्लॉग यानी साईट User responsive हो सके और user को आपका साईट अच्छा लगे | इसी में बात आती है की अपने ब्लॉग यानी साईट पर Dropdown Menu bar हम कैसे बना सकते हैं , जिससे user आपकी साईट के प्रत्येक post तक पहुँच सके |

यहाँ हम आपको Responsive Menu bar , Dropdown Menu bar & Sub Menu bar बनाने का तरीका बतलाने वाले हैं जिससे आपकी साईट और ज्यादा अच्छी दिख सके तथा user को भी अच्छा experience आपकी साईट पर मिले |

blogger me dropdown menu bar kaise banaye,blog me menu bar kaise edit kare,blog me menu bar kaise add kare,responsive dropdown menu bar in blog,blog

    ब्लॉग में Menu bar क्या है ?

    ब्लॉग में menu bar वो होते हैं जिन पर हम क्लिक कर डायरेक्ट उससे संबंधित पेज / post पर चले जाते हैं |

    जैसे मेरे साईट के menu bar में आप ऊपर देखेंगे की Class 12th लिखा हुआ menu है और उस पर क्लिक करेंगे तो आप Class 12th से संबंधित post की तरफ चले जाते हैं |

    ब्लॉग में Dropdown Menu bar क्या है ?

    ब्लॉग में Dropdown Menu bar आपके साईट का सबसे उपरी हिस्सा है , जो Menu bar कहलाता है | इसमें आप अपने ब्लॉग के महत्वपूर्ण Label/Heading को लगाते हैं और अगर उस Label/Heading पर कोई user क्लिक करता है तो उसको आपके साईट पर उसी Label से संबंधित उसको सारी post दिखने लगती है |
    इसको लगाने से यह फायदा होता है की आपका साईट अच्छा भी बन जाता है , user को पढने में आसानी होती है और Google AdSense का approval लेने में भी आपको कोई दिक्कत नहीं आती है |

    Example :--  आप ऐसे समझिये , अगर आप लैपटॉप पर हैं या मोबाइल में Desktop site ऑन किये हुए हैं तो आप मेरे साईट पर सबसे ऊपर में देखेंगे तो आपको Menu bar दिखेगा जिसमें BIHAR BOARD , Computer Notes इत्यादी है और उसके पास अगर कर्सर ले जायेंगे या उस पर क्लिक करेंगे तो उसमें भी आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे , जिसमें आपको जो पढना है , उस पर क्लिक करे , तो इसी को Dropdown Menu bar कहा जाता है |

    ब्लॉग में Sub Menu bar क्या है ?

    जैसा की मैंने ऊपर बताया की ब्लॉग में Dropdown Menu bar क्या होता है तो जैसे ही आप Dropdown Menu bar पर क्लिक करते हैं तो आपको कुछ ऑप्शन दीखते हैं और अगर आप उसमें भी किसी के पास cursor ले जायेंगे तो आपको एक और ऑप्शन मिल जाता है , तो इसी को हमलोग Sub Menu bar कहते हैं |

    ऐसा इसलिए क्युकी यह Menu bar का menu का भी menu होता है इसलिए यह Sub Menu bar कहलाता है |

    ब्लॉग में Menu bar कैसे जोड़े ?

    1. सबसे पहले blogger.com को open करें |

    2. अब Layout पर क्लिक करें |

    3. अब आपको ऊपर में ही Main Menu दिखेगा , उस पर क्लिक करें |

    blogger me dropdown menu bar kaise banaye,blog me menu bar kaise edit kare,blog me menu bar kaise add kare,responsive dropdown menu bar in blog,blog

    पहले से अगर उसमें कुछ जुड़ा हुआ है तो सभी को डिलीट कर दे |

    4. अब ADD A NEW ITEM पर क्लिक करें |

    5. अब Site name में अपना heading/label का नाम लिखे , जैसे मेरे menu bar में AdSense का label है , उसी तरह अपना name लिखे |

    6. अब Site URL में उससे संबंधित अपने साईट का लिंक लगाये ताकि जो क्लिक करे , वो वही पहुंचे जो आपका label है |

    7. अब SAVE पर क्लिक कर , आप फिर से नीचे दिए गए SAVE पर क्लिक करें |
    blogger me dropdown menu bar kaise banaye,blog me menu bar kaise edit kare,blog me menu bar kaise add kare,responsive dropdown menu bar in blog,blog

    इस तरह आपके साईट में Menu bar जुट गया |

    ब्लॉग में Dropdown Menu bar कैसे जोड़े ?

    1. सबसे पहले blogger.com को open करें |

    2. अब Layout पर क्लिक करें |

    3. अब आपको ऊपर में ही Main Menu दिखेगा , उस पर क्लिक करें |

    blogger me dropdown menu bar kaise banaye,blog me menu bar kaise edit kare,blog me menu bar kaise add kare,responsive dropdown menu bar in blog,blog

    पहले से अगर उसमें कुछ जुड़ा हुआ है तो सभी को डिलीट कर दे |

    4. अब ADD A NEW ITEM पर क्लिक करें |

    5. अब Site name में अपना heading/label का नाम लिखे , जैसे मेरे menu bar में Computer Notes का label है , उसी तरह अपना name लिखे |

    6. अब Site URL में # लिखकर सेव कर दे 
    7. अब फिर से ADD A NEW ITEM पर क्लिक कर Site name में _Notepad tutorials लिखा | याद रखे जो आपको नीचे लगाना है उसके पहले _ 👈इसे जरुर लिखे |

    8. अब Site URL में उससे संबंधित अपने साईट का लिंक लगाये ताकि जो क्लिक करे , वो वही पहुंचे जो आपका label है |

    7. अब SAVE पर क्लिक कर , आप फिर से नीचे दिए गए SAVE पर क्लिक करें |

    blogger me dropdown menu bar kaise banaye,blog me menu bar kaise edit kare,blog me menu bar kaise add kare,responsive dropdown menu bar in blog,blog

    इसी तरह आपको जितने भी dropdown menu bar जोड़ने हैं , उनके पहले _ 👈 इसे जरुर लिखे |

    इस तरह आपके साईट में Dropdown Menu bar जुट गया |

    ब्लॉग में Sub Menu bar कैसे जोड़े ?

    1. सबसे पहले blogger.com को open करें |

    2. अब Layout पर क्लिक करें |

    3. अब आपको ऊपर में ही Main Menu दिखेगा , उस पर क्लिक करें |

    blogger me dropdown menu bar kaise banaye,blog me menu bar kaise edit kare,blog me menu bar kaise add kare,responsive dropdown menu bar in blog,blog

    पहले से अगर उसमें कुछ जुड़ा हुआ है तो सभी को डिलीट कर दे |

    4. अब ADD A NEW ITEM पर क्लिक करें |

    5. अब Site name में अपना heading/label का नाम लिखे , जैसे मेरे menu bar में Computer Notes का label है , उसी तरह अपना name लिखे |
    6. अब Site URL में # लिखकर सेव कर दे 

    7. अब फिर से ADD A NEW ITEM पर क्लिक कर Site name में _Notepad tutorials लिखा | याद रखे जो आपको नीचे लगाना है उसके पहले _ 👈इसे जरुर लिखे |

    8. अब Site URL में उससे संबंधित अपने साईट का लिंक लगाये ताकि जो क्लिक करे , वो वही पहुंचे जो आपका label है |

    7. अब SAVE पर क्लिक कर , आप फिर से नीचे दिए गए SAVE पर क्लिक करें |

    8. अब आपको फिर से ADD A NEW ITEM पर क्लिक करना है |

    9. अब Site name में अपना heading/label का नाम लिखे , ये आपके Notepad tutorials में के भी नीचे आएगा |

    इसमें मान लिया की आपको ram लिखना है तो आप __ram लिखेंगे यानी की _👈इसे दो बार लिखेंगे |

    10. अब Site URL में उससे संबंधित अपने साईट का लिंक लगाये ताकि जो क्लिक करे , वो वही पहुंचे जो आपका label है |

    11. अब SAVE पर क्लिक कर , आप फिर से नीचे दिए गए SAVE पर क्लिक करें |

    blogger me dropdown menu bar kaise banaye,blog me menu bar kaise edit kare,blog me menu bar kaise add kare,responsive dropdown menu bar in blog,blog

    इसी तरह आपको जितने भी Sub menu bar जोड़ने हैं , उनके पहले _ 👈 इसे दो बार जरुर लिखे |

    इस तरह आपके साईट में Sub menu bar जुट गया |

    Blogger में Menu bar कैसे बनाये , विडियो द्वारा समझे


    निष्कर्ष

    यहाँ दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में नीचे जरुर बताये और अगर आपको Responsive Menu bar , Dropdown Menu bar & Sub Menu bar अपने ब्लॉग में जोड़ने में दिक्कत आ रही है तो भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताये |

    इस जानकारी को आप नीचे दिए गए शेयर बटन के द्वारा शेयर जरुर करें ताकि दूसरों को भी इस जानकारी का लाभ मिल सके |
    Tags

    Post a Comment

    0 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    Top Post Ad

    Bottom Post Ad