Blog में Favicon कैसे Add करें ? Favicon क्या होता है ? Favicon कैसे बनाये ? विस्तार से जाने हिंदी में

यहाँ आपलोगों को हम बतलाने वाले हैं की आप कैसे अपने ब्लॉग में Favicon जोड़ सकते हैं ? Favicon क्या होता है ? इन सभी बातो का जवाब यहाँ मैं आपको बहुत ही सरल शब्दों में देने वाला हूँ ताकि आप एक नए ब्लॉगर भी हो तो आप इसे अच्छी तरह से समझ सको और अपने ब्लॉग में इसे जोड़ सको |

यहाँ नीचे हम आपको तीन तरह के Favicon बनाने का तरीका बतलाने वाले हैं उनमें से आप कोई भी अपने ब्लॉग में इस्तेमाल कर सकते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से जरुर पढ़े ताकि आपसे ब्लॉग में Favicon जोड़ते समय या बनाते समय कोई गड़बड़ी न हो 👇👇


    Favicon क्या होता है ?

    Favicon एक तरह से आपके वेबसाइट का एक बहुत ही छोटा सा लोगो या icon होता है , जो आपके वेबसाइट का प्रतिनिधित्व करता है | यह PNG फॉर्मेट में होता है जो ब्लॉग में add किया जाता है |

    Favicon को आप इस तरह से समझ सकते हैं ------

    1. अगर आप मोबाइल चलाते हैं तो आप गूगल पर कोई भी साईट search करिए आपको उन सभी साईट के बगल में उसका Favicon दिखेगा |

    2. अगर आप लैपटॉप चलाते हैं तो आप जैसे ही मेरे साईट को या किसी और के साईट को open करेंगे आपको साईट का Favicon सबसे ऊपर में टैब पर दिखेगा |

    अपना Favicon कैसे बनाये ?

    यहाँ हम आपको Favicon तीन तरह के बनाने का तरीका बतलाने वाले है , आपको जो पसंद हो आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं -----
    1. Image द्वारा
    2. Text द्वारा
    3. Emoji द्वारा

    अपना Image Favicon बनाना सीखे ?

    इसी विधि से मैंने भी अपने साईट का Favicon  बनाया है , आप भी try करो |

    1. सबसे पहले आप Favicon पर क्लिक करें |

    2. अब Image वाले ऑप्शन पर क्लिक करें |

    blog me favicon kaise add kare,favicon kya hota hai,favicon kaise banaye,blogger favicon kaise add kare,blogger favicon add kare,favicon change kare

    3. अब  Drag and Drop your file here or click here to upload. पर क्लिक करें |

    4. अब जिस फोटो का आपको Favicon बनाना है उसको अपने स्टोरेज से चुनकर open करे |

    5. अब Download वाले बटन पर क्लिक करें |

    blog me favicon kaise add kare,favicon kya hota hai,favicon kaise banaye,blogger favicon kaise add kare,blogger favicon add kare,favicon change kare
    इतना करते ही उस फोटो का Favicon आपके लैपटॉप या मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा |

    इस तरह से आपके साईट का Favicon बन गया |

    अपना Text Favicon बनाना सीखे ?

    1. सबसे पहले आप Favicon पर क्लिक करें |

    2. अब Text वाले ऑप्शन पर क्लिक करें |

    blog me favicon kaise add kare,favicon kya hota hai,favicon kaise banaye,blogger favicon kaise add kare,blogger favicon add kare,favicon change kare

    3. अब आपको Generate From Text में कुछ सेटिंग करना होगा , उसके बारे में नीचे पढ़े

    अब Text वाले ऑप्शन में आप अपना साईट का कोई shortcut word लिखे यानी की मात्र एक या दो शब्द , जैसे की मेरा साईट का नाम infoshashikant.com है तो मैं सिर्फ अपने अनुसार IS लिखूंगा उसी तरह आप लिखे |

    अब Background वाले ऑप्शन में आपको तीन ऑप्शन मिलता है की आपको अपना Favicon का साइज़ कैसा रखना है तो इसलिए आप अपना Favicon का आकार चुन ले |

    अब Font Family में आप अपना font का design चुन ले |

    अब Font Variant को जैसा का तैसा ही छोड़ दे |

    अब Font Size में अपना font का आकार लिखे |

    नोट :---- याद रखे Font Size ऐसा रखे की Favicon में वो font पूरा दिखे , इसके लिए आप ऊपर दिए गए Preview वाले जगह पर देख सकते है की आपका font adjust है या नहीं |

    4. इसके बाद आप ऊपर दिए गए download पर क्लिक कर आप अपना favicon डाउनलोड कर सकते हैं |

    blog me favicon kaise add kare,favicon kya hota hai,favicon kaise banaye,blogger favicon kaise add kare,blogger favicon add kare,favicon change kare

    इस तरह से आपके साईट का Favicon बन गया |

    अपना Emoji Favicon बनाना सीखे ?

    1. सबसे पहले आप Favicon पर क्लिक करें |

    2. अब emoji वाले ऑप्शन पर क्लिक करें |

    blog me favicon kaise add kare,favicon kya hota hai,favicon kaise banaye,blogger favicon kaise add kare,blogger favicon add kare,favicon change kare

    3. अब Categories में अपने अनुसार चुने |

    4. उसके बाद नीचे दिए गए मनपसंद emoji के नाम पर क्लिक करे |

    blog me favicon kaise add kare,favicon kya hota hai,favicon kaise banaye,blogger favicon kaise add kare,blogger favicon add kare,favicon change kare

    5. अब download पर क्लिक करे |

    blog me favicon kaise add kare,favicon kya hota hai,favicon kaise banaye,blogger favicon kaise add kare,blogger favicon add kare,favicon change kare

    इतना करते ही उस emoji का Favicon आपके लैपटॉप या मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा |

    इस तरह से आपके साईट का Favicon बन गया |

    Blog में Favicon कैसे Add करें ?

    1. सबसे पहले blogger.com को open करें |

    2. अब settings में जाए |

    3. इसके बाद सबसे ऊपर basic वाले heading में ही Favicon का ऑप्शन दिखेगा , उस पर क्लिक करें |
    blog me favicon kaise add kare,favicon kya hota hai,favicon kaise banaye,blogger favicon kaise add kare,blogger favicon add kare,favicon change kare

    4. अब choose file पर क्लिक कर अपने स्टोरेज से डाउनलोड Favicon का 512*512 साइज़ वाला Favicon को चुने |

    5. अब सेव पर क्लिक कर दे |

    blog me favicon kaise add kare,favicon kya hota hai,favicon kaise banaye,blogger favicon kaise add kare,blogger favicon add kare,favicon change kare

    इतना करने के बाद आपको कुछ नहीं करना है |

    गूगल को आपकी साईट पर Favicon लगाने में दो से तीन सप्ताह का वक़्त लग सकता है , इसलिए इन्तेजार करें |


    अगर आपको favicon change करना है तो भी आप उपर दिए गए विधि को ही फॉलो करें |


    निष्कर्ष

    यहाँ दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताये और इस जानकारी को अपने सभी दोस्तों के पास शेयर जरुर करें ताकि उनको भी इस जानकारी का लाभ मिल सके |
    Tags

    Post a Comment

    0 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    Top Post Ad

    Bottom Post Ad