यहाँ आपलोगों को हम बतलाने हैं की आप
QR Code से क्या समझते हैं , Barcode से क्या समझते हैं , QR Code कैसे बनाया
जाता है , किसी दुसरे QR Code को हम कैसे पढेंगे की उसमें क्या है
| ये तमाम चीजे हम आपको यहाँ बतलाने वाले हैं |
आज के समय में आप जहाँ देखते होंगे वहां आपको QR Code ही दीखता होगा जैसे की कोई
ब्रांड पर , कोई प्रोडक्ट पर , कोई कपड़ा पर तो कई ऑनलाइन बिज़नेस पर हर जगह आपको
QR Code देखने को मिलता होगा | लेकिन कभी कभी आप भी सोचते होंगे की ये क्या है और
इसे स्कैन करने पर हमें उस चीज की पूरी जानकारी कैसे प्राप्त हो जाती है तो आइये
इसके बारे में नीचे जानते हैं 👇👇
Barcode से आप क्या समझते हैं ?
बारकोड एक ऐसा कोड है जिसे आप स्कैन करते ही उस कोड के अन्दर उपस्थित डाटा आपको
दिख जाता है की इसमें क्या है | बारकोड आयताकार आकार का होता है | इसमें आप देखे
होंगे तो पाएंगे की इसमें मोटा और पतला रेखा ऊपर से नीचे बायीं से दाई ओर तक खीचा
रहता है |
दरअसल बारकोड पहले के समय में प्रचलन में बहुत अधिक था लेकिन आज के समय में आपको
सिर्फ QR code देखने को मिलता होगा क्युकी बारकोड में खामियां थी |
आपलोग भी जानते हैं की अगर दुनिया में कुछ भी चीज में कोई कमी रहती है तो उसे
हटाकर नयी चीज आ ही जाती है ठीक उसी तरह बारकोड में कमी थी की इसमें आप ज्यादा
डाटा को संग्रह नहीं कर सकते थे और लोगो की मांग थी की उन्हें एक ऐसा स्कैनर code
चाहिए जो हमारे ज्यादा डाटा को संग्रह कर सके |
तो इसी कारणवश धीरे धीरे बारकोड का प्रचलन कम होता चला गया और उसकी जगह QR Code
लेते चला गया |
बारकोड का उपयोग कब से शुरू हुआ था ?
बारकोड का सर्वप्रथम उपयोग 1974 ईस्वी से शुरू हुआ था |
किसी भी Barcode को हम कैसे पढ़े
आज के समय में बारकोड पढने के लिए बहुत सारी websites और app बन चुकी है जो इस
काम को आपके लिए आसान बना देती है |
पहला विधि :---
- अपने मोबाइल में browser को open करे
- अब online barcode scanner लिख कर search करे
- अब आपको बहुत सारी websites मिल जायेंगे , कोई भी websites open कर ले
- अब आपसे वो या तो डायरेक्ट कैमरा द्वारा बारकोड स्कैन करने को बोलेगा या अगर आपके लैपटॉप या मोबाइल के स्टोरेज में बारकोड सेव है तो वो भी ऑप्शन रहता है , जो ठीक लगे उसका प्रयोग करे
- अब वो websites उस बारकोड को स्कैन करते ही आपको वहां ले जायेगा जो उस बारकोड में संगृहीत है |
यहाँ दिए गए बारकोड को आप स्कैन कर देख सकते हैं की इसमें क्या है 👇
दूसरा विधि :---
- अपने मोबाइल के प्ले स्टोर app को खोले और उसमें barcode scanner लिख कर search करे
- अब आपको बहुत सारी app मिल जायेंगे उसमें जिसका rating अच्छा लगे उसको डाउनलोड कर ले
- अब उस app को open कर बारकोड को स्कैन आप कर सकते हैं |
अपना बारकोड खुद कैसे बनाये
बहुत सारे लोगो के मन में लगा रहता है की हमारा भी अपना बारकोड होता जिसे कोई भी
स्कैन करके हम तक पहुचता तो इसी के बारे में यहाँ आपलोगों को हम बतलाने वाले है
------
- अपने मोबाइल में browser को open करे
- अब online barcode generator लिख कर search करे
- अब आपको ऊपर में websites मिल जाएँगी जिसे आप open कर ले
- अब आपसे एक box में यूआरएल भरने को बोला जायेगा जिसमें आप अपना वेबसाइट का लिंक या youtube का लिंक या सोशल media का लिंक कुछ भी दे सकते हैं
- अब आपके लिंक देते ही एक बारकोड बन जाएगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं
अब खुद से या अपने दोस्तों से उस बारकोड को स्कैन करवाए तो आप देखेंगे की यह
वही पहुंचा दे रहा है जहाँ का आपने लिंक डाला था |
QR Code से आप क्या समझते हैं ?
QR Code ka पूरा नाम (QUICK RESPONSE Code) है |
QR Code एक ऐसा कोड है जिसे आप स्कैन करते ही उस कोड के अन्दर उपस्थित डाटा आपको
दिख जाता है की इसमें क्या है | QR Code वर्गाकार आकार का होता है | इसमें आप
देखे होंगे तो पाएंगे की इसमें बिंदु और कटी line और छोटा डिब्बा और भी बहुत टेढ़ा
मेढ़ा रहता है |
बारकोड के स्थान पर ही QR Code आया है और इसका प्रचलन इसलिए भी अधिक है क्युकी
इसमें अधिक डाटा संग्रह हो सकता है और यह थोडा देखने में अच्छा भी और कम जगह लेता
है |
QR Code का चलन कब से शुरू हुआ था ?
बारकोड के 1974 से चलन के बाद 20 सालो के बाद 1994 में QR Code का चलन हुआ
|
किसी भी QR Code को हम कैसे पढ़े
QR Code पढ़ने के लिए भी बहुत सारी websites और app बन चुकी है जो इस काम को
आपके लिए आसान बना देती है आइये जानते हैं उनके बारे में -----------
पहला विधि :---
- अपने मोबाइल में browser को open करे
- अब online qrcode scanner लिख कर search करे
- अब आपको बहुत सारी websites मिल जायेंगे , कोई भी websites open कर ले
- अब आपसे वो या तो डायरेक्ट कैमरा द्वारा QR Code स्कैन करने को बोलेगा या अगर आपके लैपटॉप या मोबाइल के स्टोरेज में QR Code सेव है तो वो भी ऑप्शन रहता है , जो ठीक लगे उसका प्रयोग करे
- अब वो websites उस QR Code को स्कैन करते ही आपको वहां ले जायेगा जो उस QR Code में संगृहीत है |
यहाँ दिए गए QR Code को आप स्कैन कर देख सकते हैं की इसमें क्या है 👇
दूसरा विधि :---
- अपने मोबाइल के प्ले स्टोर app को खोले और उसमें QR Code scanner लिख कर search करे
- अब आपको बहुत सारी app मिल जायेंगे उसमें जिसका rating अच्छा लगे उसको डाउनलोड कर ले
- अब उस app को open कर QR Code को स्कैन आप कर सकते हैं |
अपना QR Code खुद कैसे बनाये
बहुत सारे लोगो के मन में लगा रहता है की हमारा भी अपना QR Code होता जिसे कोई
भी स्कैन करके हम तक पहुचता तो इसी के बारे में यहाँ आपलोगों को हम बतलाने वाले
है ------
- अपने मोबाइल में browser को open करे
- अब online QR Code generator लिख कर search करे
- अब आपको ऊपर में websites मिल जाएँगी जिसे आप open कर ले
- अब आपसे एक box में यूआरएल भरने को बोला जायेगा जिसमें आप अपना वेबसाइट का लिंक या youtube का लिंक या सोशल media का लिंक कुछ भी दे सकते हैं
- अब आपके लिंक देते ही एक QR Code बन जाएगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं
अब खुद से या अपने दोस्तों से उस QR Code को स्कैन करवाए तो आप देखेंगे की यह
वही पहुंचा दे रहा है जहाँ का आपने लिंक डाला था |
निष्कर्ष
यहाँ हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से आपलोग जरुर समझ गए होंगे की QR Code से क्या समझते हैं , Barcode से क्या समझते हैं , QR Code कैसे बनाया
जाता है , किसी दुसरे QR Code को हम कैसे पढेंगे की उसमें क्या है | अगर आपलोगों ने इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़ लिया होगा तो मेरा विश्वास
है की आपको इसे समझने में कोई दिक्कत नहीं हुई होगी | I Hope ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा |
यदि आपको हमारा post अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के पास शेयर जरुर करियेगा एवं कमेंट करना ना भूले और हमारे वेबसाइट के notification को ऑन कर लीजियेगा ताकि आपको इसी तरह की नयी और बेस्ट जानकारी आपको
मिलते रहे 😊😊
👉Ask Questions /⭐Rate Article
🟢We will reply to you within 24 hours but in some cases, it may take 1 week.