अपने मोबाइल में Incognito mode में screenshot कैसे ले || पूरी जानकारी हिंदी में

यहाँ आपलोगों को हम बतलाने वाले हैं की कैसे आप अपने मोबाइल में browser के Incognito mode में screenshot ले सकते हैं , कैसे आप इसे पुनः बंद कर सकते हैं , Incognito mode के गुण क्या हैं और अवगुण क्या हैं | जब भी आप कुछ search browser के Incognito mode में करते हो और आपको कोई चीज अच्छी लगी जिसका आप screenshot लेना चाहते हो तो आप ले नहीं पाते क्युकी Incognito mode का यह रुल है की कोई भी बंदा Incognito mode में screenshot नहीं ले सकता है |

यदि आपको भी Incognito mode में screenshot लेने में परेशानी हो हो रही है तो चिंता न करे , यहाँ आपको हम विस्तार से पूरी विधि बहुत ही सरल शब्दों में बतलाने वाले हैं जिसे पढ़कर आप जान सकते हैं की कैसे मैं भी Incognito mode में screenshot ले सकता हूँ , तो आइये जानते हैं अपने सवालो के जवाब 👇👇

mobile me incognito mode me screenshot kaise le,incognito mode kya hai,How to take screenshot in incognito mode mobile,Chrome flags,incognito mode


    Incognito mode क्या है

    Incognito mode आपके मोबाइल में उपस्थित कोई भी browser का एक प्राइवेट भाग है , जिसमें हम कोई भी चीज search कर अपना रिजल्ट पाते हैं और हमारा search history मोबाइल में या गूगल के पास सेव नहीं होता है |

    Incognito mode एक browser का प्राइवेट भाग है , इससे ही आप समझ चुके होंगे , अगर नहीं समझे तो मैं आपको बताता हूँ की प्राइवेट कहने का मतलब यानि की आप इस मोड में google पर कोई भी चीजे search करते हो तो वो आपके browser के हिस्ट्री में सेव नहीं होता है और तो और google भी आपकी search हिस्ट्री अपने पास संग्रह नहीं करता |

    तो यही सभी खासियत है Incognito mode की जिसके द्वारा आपकी search हिस्ट्री कोई नहीं देख सकता और google भी आपका search हिस्ट्री सार्वजनिक नहीं कर सकता है |
    आप Incognito mode में screenshot भी नहीं ले सकते , लेकिन वही अगर बिना Incognito mode में screenshot लिया जाये तो वह screenshot लिया जाता है , तो यहाँ आपको हम ऐसी ट्रिक बतलाने वाले हैं जिससे आप Incognito mode में भी screenshot ले सकते हो |

    अपने मोबाइल में Incognito mode में कैसे जाए

    • सबसे पहले अपने मोबाइल के browser को open कर ले
    • अब आपको सबसे ऊपर दाई तरफ कोने में तीन बिंदु दिखेंगे , उस पर क्लिक करे
    • अब ऊपर में ही आपको New Incognito tab लिखा हुआ दिखाई देगा , उस पर क्लिक करे
    • इतना करते ही आप incognito मोड में चले जाइएगा |

    Incognito mode में screenshot कैसे ले - How To Take Screenshot In Incognito mode

    Incognito mode में screenshot लेने की विधि को गूगल के द्वारा ही लांच किया गया है क्युकी गूगल को भी मालूम था की Incognito mode में screenshot न लेने की प्रतिबन्ध रखने से बहुत लोगो को परेशानी हो सकती है |

    इसलिए आप कुछ स्टेप्स को फॉलो करके Incognito mode में बहुत ही आसानी से screenshot ले सकते हैं |
    • सबसे पहले अपने मोबाइल के browser को open कर ले
    • अब search करने वाली जगह पर chrome://flags/#chrome लिखकर या यहाँ से आप इस text को copy कर paste करके search करे
    • इतना करते ही आपके सामने Experiments लिखा पेज open हो जायेगा
    mobile me incognito mode me screenshot kaise le,incognito mode kya hai,How to take screenshot in incognito mode mobile,Chrome flags,incognito mode
    • अब आप इसमें search करने वाली जगह में जहाँ Search flags लिखा है वहां पर Incognito screenshot लिखे
    • आपके लिखते ही नीचे आपको Incognito screenshot नाम का box जैसा दिखेगा
    • जिसमें आप Default /Disabled की जगह पर क्लिक कर Enabled पर क्लिक करे
    • इसके बाद नीचे दाई तरफ उपस्थित Relaunch के बटन पर क्लिक करे

    mobile me incognito mode me screenshot kaise le,incognito mode kya hai,How to take screenshot in incognito mode mobile,Chrome flags,incognito mode
    • इतना करते ही आपका browser आटोमेटिक बंद होकर वापस खुल जायेगा |
    इस तरह से आपका विधि यही ख़त्म होता है , अब आप Incognito mode में जाकर screenshot लेंगे तो अब screenshot होने लगेगा |

    Incognito mode में screenshot को वापस कैसे बंद करे

    अगर आप ऊपर दी गयी विधि द्वारा settings कर के Incognito मोड में screenshot लेने का ऑप्शन चालू कर लिया होगा तो आप यह भी सोच रहे होंगे की वापस इसे बंद कैसे करे ताकि कोई भी Incognito मोड में screenshot न ले पाए |
    तो इन्ही विधि को हम नीचे जानने वाले है ----------
    • सबसे पहले अपने मोबाइल के browser को open कर ले
    • अब search करने वाली जगह पर chrome://flags/#chrome लिखकर या यहाँ से आप इस text को copy कर paste करके search करे
    • इतना करते ही आपके सामने Experiments लिखा पेज open हो जायेगा
    • अब आप इसमें search करने वाली जगह में जहाँ Search flags लिखा है वहां पर Incognito screenshot लिखे
    • आपके लिखते ही नीचे आपको Incognito screenshot नाम का box जैसा दिखेगा
    • जिसमें आप Enabled की जगह पर Default /Disabled पर क्लिक करे

    mobile me incognito mode me screenshot kaise le,incognito mode kya hai,How to take screenshot in incognito mode mobile,Chrome flags,incognito mode
    • इसके बाद नीचे दाई तरफ उपस्थित Relaunch के बटन पर क्लिक करे
    • इतना करते ही आपका browser आटोमेटिक बंद होकर वापस खुल जायेगा |
    इस तरह से आपका विधि यही ख़त्म होता है , अब आप Incognito mode में जाकर screenshot लेंगे तो अब screenshot नहीं लियायेगा |

    Incognito mode के गुण - Advantages of Incognito mode

    1. Incognito mode में आपकी search की गयी चीजे यानि की आपकी search history न तो आपके मोबाइल में सेव होती है और न ही गूगल आपकी search history को इस मोड में सेव करता है |
    2. Incognito mode में cookies और आपकी site data गूगल कभी सेव नहीं करता है |
    3. यदि आप Incognito mode में कोई भी form भर रहे हैं जिसमें आप अपना पूरा बायोडाटा भर रहे है या अपने डेबिट/क्रेडिट card के माध्यम से कोई पेमेंट कर रहे है तो गूगल आपकी इन सभी जानकारी को अपने पास सेव नहीं करता है |
    4. साथ ही Incognito mode में गूगल आपको screenshot लेने की इजाजत भी नहीं देता है जिससे आप सेफ रहे लेकिन अगर आपको Incognito mode में screenshot लेना ही है तो आप ऊपर दी गयी हमारे द्वारा विधि को फॉलो करके आप Incognito mode में screenshot ले सकते हो |

    Incognito mode के अवगुण - Disadvantages of Incognito mode

    1. यदि आप एक पेरेंट्स हैं और अपने बच्चे पर हमेशा नजर रखना चाहते हैं लेकिन अगर आपका बच्चा Incognito mode का इस्तेमाल करता है तो आप अपने बच्चे की कोई भी हिस्ट्री नहीं जान सकते हैं |
    2. यह आपके IP Address को नहीं छिपाता है यानि गूगल को आपकी IP Address हमेशा पता होती है |
    3. आप Incognito mode में जिन जिन websites को आप विजिट करते हैं , गूगल आपकी इन सभी websites के बारे में data अपने पास संग्रह करता है |

    निष्कर्ष

    यहाँ हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से आपलोग जरुर जान गए होंगे की कैसे आप अपने मोबाइल में browser के Incognito mode में screenshot ले सकते हैं , कैसे आप इसे पुनः बंद कर सकते हैं , Incognito mode के गुण क्या हैं और अवगुण क्या हैंअगर आपलोगों ने इस आर्टिकल को ऊपर से निचे तक ध्यानपूर्वक पूरा पढ़ लिया होगा तो मेरा विश्वास है की आपको इसे समझने में कोई दिक्कत नहीं हुई होगी |  I Hope ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा |

    यदि आपको हमारा post अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के पास शेयर जरुर करियेगा एवं कमेंट करना ना भूलेऔर हमारे वेबसाइट के notification को ऑन कर लीजियेगा ताकि आपको इसी तरह की नयी और बेस्ट जानकारी आपको मिलते रहे 😊😊

    Post a Comment

    0 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    Top Post Ad

    Bottom Post Ad