COVID वैक्सीन के लिए ऑनलाइन Registration कैसे करे और COVID सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करे || पूरी जानकारी हिंदी में

यहाँ आपलोगों को हम बतलाने वाले हैं की कैसे आप COVID vaccination के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं एवं वैक्सीन लेने के बाद कैसे आप अपने COVID vaccination certificate को डाउनलोड कर सकते हैं | यहाँ आपको ये सारी जानकारी बहुत ही सरल शब्दों में और फोटो के साथ बतलाने वाला हूँ तो कृप्या इस post को पूरा जरुर पढ़े |

आज कल के भाग दौड़ वाले समय में किसी को इतना समय नहीं है की वह 2-3 घंटो तक अस्पताल के भीड़ में लगकर अपना वैक्सीन लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाए फिर वैक्सीन ले , तो इन्ही सारी परेशानियों को देखते हुए यहाँ आपलोग को हम COVID vaccination से संबंधित सारी जानकारी देने वाले हैं ताकि आपको भी इस परेशानी का सामना न करना पड़े तो चलिए जानते हैं अपने सवालो के जवाब 👇👇

covid vaccine ke liye online registration kaise kare in hindi,covid vaccine certificate download kaise kare,covid-19 ka registration kaise kare


    कोविड वैक्सीन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे

    • अब आप अपना मोबाइल नंबर लिखे
    • अब Get OTP पर क्लिक करे
    covid vaccine ke liye online registration kaise kare in hindi,covid vaccine certificate download kaise kare,covid-19 ka registration kaise kare

    अब आपके मोबाइल नंबर पर आये OTP को डालकर verify कर ले

    ⚫अब आपके सामने Register For Vaccination का फॉर्म खुल जायेगा |
    • अब आप Photo id Proof में आधार कार्ड को चुने क्युकी आधार कार्ड तो सभी के पास होता है |
    • अब आप Aadhar Number में अपना आधार कार्ड का 12 अंक का नंबर लिखे
    • अब आप Name (as in Aadhar Card ) में अपना नाम लिखे जो आपके आधार कार्ड पर है
    • अब आप Gender में अपने अनुसार Male या Female को चुने
    • अब आप Year of Birth में अपने आधार कार्ड में दिए गए जन्म तारीख के साल को डाले
    • इसके बाद Register पर क्लिक करे
    इतना करते ही आपका रजिस्ट्रेशन successful कम्पलीट हो जायेगा | अब आप अपने नजदीकी vaccination centre पर जाकर अपना वैक्सीन ले सकते हैं |

    याद रखे आप एक मोबाइल नंबर से सिर्फ 4 लोग का ही रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं |

    कोविड वैक्सीन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की दूसरी विधि

    आप वेबसाइट के अलावा उमंग app या आरोग्य सेतु app को भी डाउनलोड कर ऊपर दिए गये विधि से आप अपना COVID vaccination के लिए आवेदन कर सकते हैं |

    कोविड वैक्सीन लेने के बाद अपना सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करे

    कोविड वैक्सीन लेने के बाद आपको अपना certificate डाउनलोड करने के लिए यहाँ मैं आपको दो तरीका बतलाने वाला हूँ जिसके द्वारा आप अपना COVID certificate डाउनलोड कर सकते हैं |

    आपको दो विधि में से जो विधि आसान लगे , उसका प्रयोग करे ----------

    पहला विधि :------

    • सबसे पहले आप CoWIN पर क्लिक करे
    • अब आपको सबसे ऊपर में दाई ओर REGISTER/SIGN IN का ऑप्शन मिलेगा , उस पर क्लिक करे

    covid vaccine ke liye online registration kaise kare in hindi,covid vaccine certificate download kaise kare,covid-19 ka registration kaise kare
    • अब आप जिस मोबाइल नंबर से COVID vaccination के लिए रजिस्ट्रेशन किये थे , वही वाला मोबाइल नंबर यहाँ लिखे |
    • अब Get OTP पर क्लिक करे
    अब आपके मोबाइल नंबर पर आये OTP को डालकर verify कर ले
    • verify करते ही आपका प्रोफाइल आपके सामने खुल जायेगा
    • इसमें आपको आपके प्रत्येक dose के नीचे Certificate का ऑप्शन दिखेगा , उस पर क्लिक करे
    ध्यान दे यदि आपने एक भी डोज नहीं लिया है तो आपको certificate डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं आएगा |

    यदि आपने 1 डोज या 2 डोज यानि की जो भी डोज ले लिया है उसी के नीचे आपको Certificate का ऑप्शन दिखेगा

    • अब आप Certificate पर क्लिक करे
    covid vaccine ke liye online registration kaise kare in hindi,covid vaccine certificate download kaise kare,covid-19 ka registration kaise kare
    • जैसे ही आप Certificate पर क्लिक करते हैं आपको डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा जिसपर ok करके आप अपना Certificate डाउनलोड कर सकते हैं |

    दूसरा विधि :-----

    • सबसे पहले आप 9013151515(corona helpdesk का नंबर है ) मोबाइल नंबर को अपने मोबाइल में सेव कर ले
    • अब आप जिस मोबाइल नंबर से COVID vaccination के लिए रजिस्ट्रेशन किये थे , वही वाला मोबाइल नंबर से WhatsApp पर ऊपर दिए गए WhatsApp number पर Hi या Hello लिखकर भेजे
    • अब आपके सामने कुछ मैसेज आएगा , जिसमें 2 नंबर पर certificate download लिखा हुआ दिखेगा
    • आप अब 2 लिखकर send करे
    • आपके सामने फिर से मैसेज आएगा , जिसमें 2 नंबर पर Download CoWIN Certificate लिखा हुआ दिखेगा
    • आप अब 2 लिखकर फिर से send करे
    • आपके सामने फिर से मैसेज आएगा , जिसमें लिखा होगा की हम आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंक का OTP भेज रहे हैं
    • आपके मोबाइल नंबर पर आये OTP को लिखकर send करे
    • आपके सामने फिर से मैसेज आएगा , जिसमें आपके मोबाइल नंबर से जितने व्यक्ति रजिस्टर्ड किये गए होंगे COVID vaccination के लिए उन सभी का नाम आएगा 
    • अब आपको जिस व्यक्ति का certificate डाउनलोड करना है , उसके बगल में बायीं ओर 1,2,3 ऐसे ही कर के लिखा होगा , उसको लिखकर send कर दे ( जैसे माना की *1. Ram kumar * लिखा है तो आप 1 लिखकर send करे )
    • आपके send करते ही उस नाम वाले व्यक्ति का certificate PDF रूप में आ जायेगा जिसे डाउनलोड कर आप देख सकते हैं |

    कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट के फायदे क्या हैं

    1. कोविड वैक्सीन का certificate आपलोगों के school या college में अब मांगेगा या मांग रहा होगा , इसलिए भी यह जरुरी है
    2. अगर आप कही नौकरी के लिए एग्जाम देने जा रहे हैं तो आपको कोविड वैक्सीन का certificate के बिना आपको प्रवेश नहीं दिया जायेगा
    3. अगर आप कही अच्छे होटल बुकिंग कर रहे हैं रहने के लिए तो उसमें भी कोविड वैक्सीन का certificate के बिना आपको बुकिंग नहीं मिलेगा
    4. अगर आप नौकरीपेशा इंसान हैं तो कोविड वैक्सीन का certificate के बिना आपको काम करने नहीं दिया जायेगा |

    इसलिए ऐसे ही तमाम कारन के कारन कोविड वैक्सीन का certificate के बहुत फायदे हैं |

    निष्कर्ष

    यहाँ हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से आपलोग जरुर समझ गए होंगे की कैसे आप COVID vaccination के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं एवं वैक्सीन लेने के बाद कैसे आप अपने COVID vaccination certificate को डाउनलोड कर सकते हैं और इसके फायदे क्या हैं | अगर आपलोगों ने इस आर्टिकल को ऊपर से निचे तक ध्यानपूर्वक पूरा पढ़ लिया होगा तो मेरा विश्वास है की आपको इसे समझने में कोई दिक्कत नहीं हुई होगी |  I Hope ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा |

    यदि आपको हमारा post अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के पास शेयर जरुर करियेगा एवं कमेंट करना ना भूलेऔर हमारे वेबसाइट के notification को ऑन कर लीजियेगा ताकि आपको इसी तरह की नयी और बेस्ट जानकारी आपको मिलते रहे 😊😊
    Tags

    Post a Comment

    0 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    Top Post Ad

    Bottom Post Ad