Copyright School क्या है और इसका Solution क्या है || पूरी जानकारी हिंदी में

 यहाँ आपलोगों को हम बतलाने वाले हैं की Copyright school क्या होता है , इस copyright school प्रॉब्लम को कैसे solve करे , copyright school कहाँ पर स्थित होता है , copyright school क्यों आता है और कब आता है , अगर ये नहीं दिख रहा है तो इसके क्या कारन हो सकते हैं , इसके फायदे क्या हैं | इन जैसी आपको तमाम सवालो के जवाब आपको यहाँ देने वाला हूँ , अगर आपके YouTube चैनल पर भी copyright school अटेंड करने का ऑप्शन आया है तो आप यह post पूरा अवश्य पढ़े 👇👇

copyright school kya hota hai in hindi,what is copyright school,copyright school link,copyright school ke problem ko kaise solve kare,copyright school


    Copyright school क्या होता है ?

    Copyright school , YouTube का ही भाग है | इस Copyright school को आप अटेंड कर अपने YouTube चैनल से सारे Copyright strike हटा सकते हैं जो Copyright strike expire हो चूका है |

    Copyright school YouTube द्वारा ही अपने प्लेटफार्म पर उपस्थित चैनल पर भेजा जाता है जो चैनल इस Copyright school का भागीदार होता है | यानी की जिन YouTube  चैनल पर Copyright strike आया होता है और वो expire हो चूका होता है उन्ही YouTube चैनल पर YouTube tube Copyright school को अटेंड करने के लिए भेजता है |

    Copyright school कहाँ स्थित होता है ?

    यदि आपके YouTube चैनल पर किसी विडियो को लेकर Copyright strike आया है और अगर उस Copyright strike की अवधि यानि की expire date समाप्त हो चुकी है तो ही आपको Copyright school को अटेंड करने का ऑप्शन मिलेगा और ये ऑप्शन कहाँ कैसे मिलेगा आइये जानते हैं नीचे  👇
    • सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप के browser को open करे
    • अब आपका जिस email id से बना  YouTube चैनल पर Copyright strike आया है , उस email id से लॉग इन कर ले या पहले से लॉग इन है तो कुछ न करे
    • अब आपको सबसे ऊपर में ही channel violations का box दिखेगा , जिसमें आपके चैनल पर आया हुआ Copyright strike या Active Community Guidelines strikes या copyright claim जो भी आया हो सभी इसी box में दिखेगा

    copyright school kya hota hai in hindi,what is copyright school,copyright school link,copyright school ke problem ko kaise solve kare,copyright school
    • अब उस box में उपस्थित Copyright strike पर क्लिक करे
    • अब आपके सामने एक box खुलेगा , जिसमें आपको आपका सारा विडियो मिलेगा जिसपर Copyright strike आया हुआ है और कब यानि की किस तारीख को आया है , वो भी लिखा हुआ रहेगा |
    • अब आपके जिस Copyright strike का expire हो चूका है , वहां पर आपको Copyright school का ऑप्शन दिखेगा , उस पर क्लिक करे
    • इतना करते ही आप Copyright school  में पहुच जाइएगा |
    याद रखे आपको जिस दिन Copyright strike आया हुआ है उस दिन से 90 दिन के बाद ही कोई भी Copyright strike expire होता है |

    Copyright school क्यों आता है ?

    जब आप अपने  YouTube channel पर किसी दुसरे के कंटेंट को डालते हैं तो इससे YouTube आपके channel पर Copyright strike भेजता है , जिससे आपके चैनल को काफी नुक्सान होता है क्युकी वो चैनल grow करना बंद कर देता है और YouTube भी ऐसे channel को जल्दी monetise नहीं करता है |

    फिर आप यही सोच रहे होंगे की क्या एक दो बार गलती होने से मेरा YouTube channel हमेशा के लिए ठप हो गया क्या इसका कोई solution नहीं है , तो इन्ही बातो को ध्यान में रखते हुए YouTube ने Copyright school को बनाया |

    Copyright school इसीलिए आता है ताकि आप इसे अटेंड करके अपने YouTube Channel से Copyright strike को हटा सके |

    याद रखे आपको जिस दिन Copyright strike आया हुआ है उस दिन से 90 दिन के बाद ही कोई भी Copyright strike expire होता है |

    Copyright school कब आता है ?

    जब आपके चैनल पर आया हुआ Copyright strike expire हो जाता है तो YouTube आपके पास Copyright school को अटेंड करने के लिए भेजता है |

    याद रखे आपके चैनल पर जब  Copyright strike आता है और आपको इसे हटाने के लिए बाकि विकल्प के साथ आप ही गलत हैं तो यह Copyright strike 90 दिनों के बाद अपने आप expire हो जाता है यानि की आपके चैनल से Copyright strike हटने के लिए तैयार हो जाता है 

    लेकिन आपको इस Copyright strike को हटाने के लिए YouTube , Copyright school को भेजता है ताकि आप इनमे कुछ उपस्थित प्रश्नों के सही उत्तर देकर आप इस Copyright strike को अपने चैनल से हटा सके |

    Copyright school के प्रॉब्लम को कैसे हल करे

    • सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप के browser को open करे
    • अब आपका जिस email id से बना  YouTube चैनल पर Copyright strike आया है , उस email id से लॉग इन कर ले या पहले से लॉग इन है तो कुछ न करे
    • अब आपको सबसे ऊपर में ही channel violations का box दिखेगा , जिसमें आपके चैनल पर आया हुआ Copyright strike या Active Community Guidelines strikes या copyright claim जो भी आया हो सभी इसी box में दिखेगा
    • अब उस box में उपस्थित Copyright strike पर क्लिक करे
    • अब आपके सामने एक box खुलेगा , जिसमें आपको आपका सारा विडियो मिलेगा जिसपर Copyright strike आया हुआ है और कब यानि की किस तारीख को आया है , वो भी लिखा हुआ रहेगा |
    • अब आपके जिस Copyright strike का expire हो चूका है , वहां पर आपको Copyright school का ऑप्शन दिखेगा , उस पर क्लिक करे
    • इतना करते ही आप Copyright school में पहुच जाइएगा |
    • अब आपके चैनल जिस प्रकार का Copyright strike आया है , वैसा ही आपसे चार ऑब्जेक्टिव सवाल पूछता है , जिसका उत्तर आप चार ऑप्शन में से कोई एक पर क्लिक कर के दे
    इन सवालो का उत्तर आप बगल में दिए गए YouTube के विडियो को देखकर भी दे सकते हैं लेकिन अगर आपको समझ नहीं आ रहा है तो 

    आपसे जो सवाल पूछा गया है उसको copy करके इन्टरनेट पर search करे , आपको सारे सवालो के जवाब 100% गारंटी के साथ मिल जायेंगे , जिसका उत्तर आप दे दे

    पूरी तरह अच्छा से जांचकर ही सवालो के जवाब दे , अगर आपने सवालों के गलत जवाब दिए तो हो सकता है की आपके YouTube channel से Copyright strike न हटे
    • अब आप submit पर क्लिक करे
    • क्लिक करते ही आपके सभी सवालो के सामने हरा चेक लग जायेगा यानी की आपका उत्तर सही है |
    • अब इतना करते ही आपके YouTube  channel से Copyright strike हट जायेगा |

    Copyright school नहीं दिख रहा है तो क्या करें ?

    ये स्थिति आपके साथ दो कारणों से हो सकती है , जो की नीचे दिया गया है ----------------

    पहला कारण

    आपके YouTube channel पर कोई भी Copyright strike नहीं आया होगा , इसके जगह Copyright claim आया होगा और YouTube आपके Channel पर copyright school तभी भेजता है जब आपके चैनल पर Copyright strike आया हुआ हो |

    दूसरा कारण

    अगर आपके YouTube channel पर कोई भी Copyright strike आया भी होगा तो उसकी expire अवधी पूरी नहीं हुई होगी |

    याद रखे आपको जिस दिन Copyright strike आया हुआ है उस दिन से 90 दिन के बाद ही कोई भी Copyright strike expire होता है |

    जब आपके YouTube channel से Copyright strike , expire हो जायेगा तो आप ऊपर हमारे द्वारा दिए गए टॉपिक Copyright school कहाँ स्थित होता है को पढ़कर आप इसे आसानी से ढूंढ सकते हैं |

    Copyright school के सवालों के जवाब कैसे पता करे

    आपको जो भी सवाल Copyright school में पूछा जा रहा है , उसको आप copy करके इन्टरनेट पर search करे , आपको सभी सवालो के सही सही जवाब इन्टरनेट पर मिल जायेंगे |

    जिसे आप देखकर उन सवालो के चार ऑप्शन में सही ऑप्शन पर टिक लगा सकते हैं |

    और आप Copyright school को अटेंड कर अपने YouTube channel को Copyright strike से मुक्ति दिला सकते हैं |

    Copyright school के फायदे

    1. Copyright school कोई ख़राब नहीं बल्कि अच्छी चीज है , इसलिए आपलोग इससे घबराये नहीं |
    2. Copyright school को अटेंड करके आप अपने चैनल से Copyright strike को हटा सकते हैं |
    3. इसके लिए आपसे YouTube कोई भी चार्ज नहीं लेता है |
    4. Copyright school को अटेंड कर के आप YouTube के policy के बारे में भी कुछ जान जाते हो |
    5. Copyright school YouTube द्वारा बनाया गया एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है , जिससे आप अपनी गलती को सुधार सकते हैं |
    6. इसकी सबसे अच्छी खासियत है की इसका कोई नुक्सान या अवगुण नहीं है |

    निष्कर्ष

    यहाँ हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से आपलोग जरुर समझ गए होंगे की Copyright school क्या होता है , इस copyright school प्रॉब्लम को कैसे solve करे , copyright school कहाँ पर स्थित होता है , copyright school क्यों आता है और कब आता है , अगर ये नहीं दिख रहा है तो इसके क्या कारन हो सकते हैं , इसके फायदे क्या हैं | अगर आपलोगों ने इस आर्टिकल को ऊपर से निचे तक ध्यानपूर्वक पूरा पढ़ लिया होगा तो मेरा विश्वास है की आपको इसे समझने में कोई दिक्कत नहीं हुई होगी |  I Hope ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा |

    यदि आपको हमारा post अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के पास शेयर जरुर करियेगा एवं कमेंट करना ना भूलेऔर हमारे वेबसाइट के notification को ऑन कर लीजियेगा ताकि आपको इसी तरह की नयी और बेस्ट जानकारी आपको मिलते रहे 😊😊
    Tags

    Post a Comment

    0 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    Top Post Ad

    Bottom Post Ad