YouTube में copyright Strike , Copyright claim और community guidelines strikes से आप क्या समझते हैं ? इसे कैसे solve करे ? जाने हिंदी में

यहाँ आपलोगों को हम बतलाने वाले हैं की YouTube में YouTube में copyright Strike , Copyright claim और active community guidelines strikes क्या है और इसे हम कैसे अपने चैनल से हटा सकते हैं , इन सब के क्या क्या नुक्सान है | ये तमाम बाते आपलोगों को यहाँ हम बतलाने वालें हैं ताकि आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो आप जल्द ही इससे निवारण पा सकते हैं |

आज के समय में हर कोई YouTube पर चैनल बनाकर अपना विडियो अपलोड कर रहा है लेकिन उन लोगो को पूरी शर्ते न पता होने के कारन उनके चैनल पर विभिन्न strike YouTube उनलोगों को भेजता है तो आइये यहाँ आपलोगों को हम इसी के बारे में बतलाने वाले हैं ताकि इसको आप solve कर सके 👇👇



copyright Strike kya hai,Copyright claim kya hai,community guidelines strikes kya hai,copyright strike YouTube meaning,how to remove copyright strike


    Copyright Strike क्या है - copyright strike YouTube meaning

    YouTube के copyright नियम को जो भी चैनल उलंघन करता है , उसको YouTube पनिशमेंट के तौर पर strike भेजता है जिसे copyright Strike कहा जाता है |

    Copyright Strike कब आता है - how to give copyright strike on YouTube

    इसके दो कारन हो सकते हैं --------
    • आपलोग जब अपने YouTube channel पर अपना विडियो डालते हैं तो उसमें उपस्थित विडियो या गाना या और कुछ भी जो आपका है ही नहीं यानी की आप उसके मालिक नहीं हैं तो इस स्थिति में YouTube आपको Copyright strike भेजता है |
    आपका जिस चीज पर मालिकाना हक़ है ही नहीं उस चीज को अगर आप अपने विडियो में थोडा सा भी लगाते हैं तो यह YouTube के शर्तों के खिलाफ नियम हो जाता है जिससे YouTube आपको Copyright strike भेजता है |

    • आपलोग जब अपने YouTube channel पर डायरेक्ट copy paste यानी किसी दुसरे का विडियो , गाना उठाकर अपने चैनल पर post करते हैं तो इस स्थिति में भी YouTube आपको Copyright strike भेजता है |
    याद रखे YouTube का नियम है की आप अपने चैनल पर अपने से खुद का बनाया हुआ ही विडियो डाले किसी दुसरे का नहीं जिससे सभी के राइट्स सुरक्षित रहे |

    Copyright Strike से नुकसान क्या है ?

    copyright strike के बहुत ही ज्यादा नुकसान है ----------------
    • इससे आपका चैनल grow करना बंद कर देता है |
    • आपके चैनल को YouTube जल्दी मोनेटाइज नहीं करता है |
    • आपके विडियो को ज्यादा नहीं फैलाया जाता है , जिससे आपको ट्रैफिक , वाच ऑवर और सब्सक्राइबर की बहुत कमी आ जाती है |
    • अगर आपका चैनल मोनेटाइज भी है तो उस पर ज्यादा ट्रैफिक नहीं आएगा और जब ट्रैफिक ही नहीं आएगा तो आपकी कमाई ही नहीं हो पाएगी |
    • आपकी कमाई कम होने लगती है या बंद ही हो जाता है |

    Copyright Strike को अपने चैनल से कैसे हटाये - how to remove copyright strike

    अपने चैनल से copyright strike हटाने के तीन तरीके हैं जो की नीचे दिया गया है ----------

    1. Take Permission

    आपको जिस विडियो पर copyright strike आया है उसके मालिक से आप संपर्क करे और उनसे ये परमिशन ले की आप उनका यह content अपने चैनल पर लगा सकते हैं 

    अगर मालिक ने आपको परमिशन दे दी तो ठीक है आपके चैनल से copyright strike हटा दिया जाएगा |
    अगर मालिक ने परमिशन नहीं दी तो आपको तीसरा तरीका पढना होगा जो हर youtuber के लिए 100% लाभकारी होता है |

    2. Countdown notification

    अगर आपके जिस विडियो पर copyright strike आया है और आपका 100% दावा है की नहीं यह मेरा ही content है , इस पर मेरा हक़ है तो आप YouTube को Countdown notification करने के लिए apply कर सकते हैं |
    countdown notification apply करने के बाद YouTube आपको और उस विडियो के मालिक दोनों के रिपोर्ट को कोर्ट में केस दर्ज कर देगा |

    इसके बाद इस मामले की सुनवाई कोर्ट में होगी , वहां आप अपना गवाह यानि साबित करिए की यह विडियो मेरा ही है , अगर आप सही साबित हुए ओ YouTube आपके चैनल पर से copyright strike हटा देगा |

    और अगर गलत साबित हो गए तो इसके लिए आप पर भारी जुर्माना भी लगाया जा सकता है |
    सबसे अच्छा तीसरा तरीका है , इसके बीरे में जानने के लिए आपको तीसरा तरीका पढना होगा जो हर youtuber के लिए 100% लाभकारी होता है |

    3. wait 90 days

    यह तरीका सबसे अच्छा और लाभदायक है जिसमें कोई भी झमेला नहीं है , इस विधि को करने के लिए आपको copyright school पर क्लिक करना होगा , इसमें आपको सारी जानकारी दी गयी है |

    must read :-----  copyright school 3rd topic include remove copyright strike 100%

    Copyright claim क्या है - copyright claim YouTube meaning

    अगर आपने अपने चैनल पर कोई गाना वाला विडियो या अपने विडियो में किसी दुसरे के गाना का इस्तेमाल किया है तो इस परिस्थिति में YouTube आपको Copyright claim भेजता है |

    Copyright claim कब आता है - how to give copyright claim on YouTube

    • जब आप अपने चैनल पर कोई भी दूसरा का गाना अपलोड करते हैं तो उस परिस्थिति में YouTube आपको Copyright claim भेजता है |
    • अगर आपने अपना कोई खुद से विडियो बनाया है लेकिन उसमें किसी और का गाना लगाया है तो उस परिस्थिति मे भी YouTube आपको Copyright claim भेजता है |

    Copyright claim से नुकसान क्या है ?

    copyright claim के ज्यादा नहीं परन्तु नुकसान है ----------------
    • जिस विडियो पर copyright claim आया है , उस विडियो के द्वारा आपकी जीतनी भी कमाई होती है वो सारा पैसा YouTube उस गाने के असली मालिक को दे देती है |
    • इसमें आपकी कमाई नहीं होती है |
    • अगर आपका चैनल मोनेटाइज नहीं है फिर भी अगर भविष्य में मोनेटाइज हो जाता है तो उस विडियो के द्वारा आपकी जीतनी भी कमाई होती है वो सारा पैसा YouTube उस गाने के असली मालिक को दे देती है |

    copyright claim को अपने चैनल से कैसे हटाये - how to remove copyright claim

    जिस भी विडियो पर copyright claim आया है , आप उस विडियो को YouTube से डिलीट कर दीजिये , आपके चैनल से copyright claim भी तुरंत हट जाएगा |

    community guidelines strikes कब आता है - community guidelines strikes meaning in hindi

    आपके चैनल पर community guidelines strikes तभी आता है जब आप YouTube के किसी policy को तोड़ते हैं | इसमें आपके चैनल पर कई तरह के आ सकता है जिसमें age restriction भी काफी प्रचलित है |

    इसको हटाने का एक उपाय है , इसके बारे में जानने के लिए आप हमारे वेबसाइट के menu bar में YouTube में जाकर आप इसके बारे में जान सकते हैं | लेकिन हाँ इससे आपको कोई नुकसान नहीं होता है सिर्फ आपको थोडा सा ट्रैफिक और वाच ऑवर का नुकसान करना पड़ता है 

    क्युकी इस strike में आपका विडियो या तो YouTube डिलीट कर देता है या आपके विडियो पर पाबंदी लगा देता है की यह विडियो सिर्फ बड़े लोग ही देख सकते हैं |


    निष्कर्ष

    यहाँ हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से आपलोग जरुर समझ गए होंगे की YouTube में copyright Strike , Copyright claim और active community guidelines strikes क्या है और इसे हम कैसे अपने चैनल से हटा सकते हैं , इन सब के क्या क्या नुक्सान हैअगर आपलोगों ने इस आर्टिकल को ऊपर से निचे तक ध्यानपूर्वक पूरा पढ़ लिया होगा तो मेरा विश्वास है की आपको इसे समझने में कोई दिक्कत नहीं हुई होगी |  I Hope ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा |

    यदि आपको हमारा post अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के पास शेयर जरुर करियेगा एवं कमेंट करना ना भूलेऔर हमारे वेबसाइट के notification को ऑन कर लीजियेगा ताकि आपको इसी तरह की नयी और बेस्ट जानकारी आपको मिलते रहे 😊😊
    Tags

    Post a Comment

    4 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
    1. भाई community Strick kaise hataye

      ReplyDelete
      Replies
      1. इस पर मैंने post लिखा हुआ है , पढने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 👇👇
        https://www.infoshashikant.com/2022/01/youtube-channel-se-community-guidelines-strike-kaise-hataye.html

        Delete
    2. Community gudline steike aa गया है

      ReplyDelete
      Replies
      1. bro, apne channel se community guideline strike ko hatane ke liye mera tum ye post padho - How to remove community guideline strike from youtube channel

        ismen community guideline strike ka pura details hai, isse tumhara problem solve ho jaayega.

        Delete

    👉Ask Questions /⭐Rate Article

    🟢We will reply to you within 24 hours but in some cases, it may take 1 week.

    Top Post Ad

    Bottom Post Ad