Binary Trading में क्या इन्वेस्ट करना चाहिए या नहीं ? क्या यह SCAM है ? जानिये पूरी जानकारी हिंदी में

यहाँ हम बतलाने वाले हैं की Binary trading से क्या हम लखपति बन सकते हैं ? , ये सच है या झूठ , इन तरह की तमाम बातें जो आपको जानना आवश्यक है , हम यहाँ बतलाने वाले हैं | बहुत सारे लोग Binary trading में अपना पैसा इन्वेस्ट करते हैं और अपने दोस्तों को भी कहते हैं |

तो आज हम इन्ही मुद्दों पर बात करेंगे ताकि अगर आपका भी मन इसमें इन्वेस्ट करने का हो रहा है और आप कुछ असमंजस में हैं की यह सही रहेगा या नहीं तो आइये जानते हैं 👇👇

binary trading me invest karna chahiye ya nahi,binary trading kya hai,Is binary trading legal in India,kya binary trading crime hai,binary tarding kya scam hai


    Binary trading में क्या इन्वेस्ट करना चाहिए ?

    आप Binary trading में इन्वेस्ट कभी मत करे क्युकी यह आपके लिए एक बहुत बड़ा जाल है जो आपलोगों को फ़साने के लिए लाया जाता है |

    यह Binary trading अधिकांश आपको बड़े बड़े प्लेटफार्म पर आपको ad के रूप में परचार मिलेगा | इसमें आपको दिखाया जाता है की कैसे आप अपनी लाइफ को change कर सकते हैं और आपको ऊँची - ऊँची सपना दिखाया जाता है की आप अपनी लाइफ कुछ ही घंटो में बदले लेकिन यह बिलकुल गलत बात है |

    Must read:
    मैं आपको यही सलाह दूंगा की आप इसमें इन्वेस्ट मत कीजिये क्युकी चंद घंटो में अमीर बनने के चक्कर में आप कंगाल हो जाइएगा |

    Binary trading कैसे काम करता है ?

    सबसे पहले इसमें आपको जो व्यक्ति आपको इन्वेस्ट करने को कहेगा वो आपको बताएगा की मेरा कई सालो का experience है जिससे की मैं आपको ऐसे समय पर इन्वेस्ट करने को कहूँगा जिससे की आपको प्रॉफिट होगा और आप उसके झांसे में आने पर आप शुरू में हजार रुपये से आप इन्वेस्ट भी करते हैं और ख़ास बात यह है की आपको इसमें प्रॉफिट होगा भी |

    इसमें यह होता है की आप जिस समय इसमें निवेश करते हैं उस समय आपसे पूछ जाता है की अभी इसका trading ऊपर जाएगा या नीचे | अगर आप इसमें सही साबित होते हैं तो आपको प्रॉफिट होता है जबकि गलत साबित होते हैं तो आपका पूरा पैसा डूब जाता है |

    ऐसा करने पर आप पूरी तरह उसके झांसे में आ जाते हैं और आप बार-बार अब इन्वेस्ट करने को कहते हैं और एक समय ऐसा आता है की आप बहुत बड़े मात्रा में पैसे को आप इसमें इन्वेस्ट करते हैं और उस समय ऐसा होता है की पूरी बाजी ही पलट जाती है और आपका पूरा का पूरा पैसा डूब जाता है |

    इस तरह आप कंगाली की ओर आ जाते हैं |

    Binary trading में कितना-कितना का Loss और Profit होता है ?

    इसमें आपको प्रॉफिट 60 से 70 % होता है |

    इसे आप ऐसे समझिये की अगर आपने इसमें 100 डॉलर का निवेश किया तो आपको प्रॉफिट होने के बाद यह पैसा 170 डॉलर बन जाता है |

    अगर इसमें आपको नुक्सान होता है तो आपका 100% पैसा डूब जाता है |

    मान लीजिये की अगर आपने इसमें 100 डॉलर का निवेश किया तो आपको नुक्सान होने पर आपका पूरा पैसा डूब जाएगा और आपके पास जीरो रुपये बचेंगे |

    Binary trading आपके साथ कैसे धोखाधडी करता है ?

    आपको जो भी व्यक्ति इसमें इन्वेस्ट कर्ण एको कहता है उसे ब्रोकर कहते हैं और ये सब ऐसे ऐसे आइलैंड पर बैठे होते हैं या रजिस्टर्ड होते हैं जहाँ कोई नियम कानून नहीं होता है , जिससे की आप उनपर कोई कानूनी प्रक्रिया नहीं अपना सकते हैं |

    इसमें शुरू में जब आप इन्वेस्ट करते हैं तो ब्रोकर आपको मुनाफा ही करवाता है और ऐसा आपको दो तीन बार मुनाफा करवाता है लेकिन जब आप एक समय ज्यादा मात्रा में पैसा इन्वेस्ट करते हैं ब्रोकर आपको नुक्सान करवाता है या आपका account बैन कर देता हैं और आपका पूरा पैसा लेकर वह भाग जाता है |
    ब्रोकर के हाथ में यह पूरा नियंत्रण होता है की आपको उसे मुनाफा करवाना है नुक्सान या आपका पूरा पैसा लेकर भागना है , यह सब ब्रोकर के हाथ में होता है |

    Binary trading क्या एक क्राइम है ?

    भारत में RBI भी यह जारी कहकर कह दिया है की Binary trading एक क्राइम है और जो भी इसमें पैसा इन्वेस्ट या पैसा लेन देन करता पकड़ा जाएगा , उसे जेल भी हो सकती है |

    अभी भारत में इसे बैन नहीं किया गया है इसलिए ब्रोकर अपना काला धंधा भारत में फैला रहा है |

    यह अमेरिका , चीन और भी न जाने कितने देश ने इसे पूर्ण रूप से बैन कर दिया है |

    निष्कर्ष

    यहाँ मैं इतना बताने के बाद फिर से यही कहूँगा की Binary trading में आप अपना पैसा इन्वेस्ट मत कीजिये | इसके जगह पर आप कुछ अच्छी चीजों में आप अपना पैसा इन्वेस्ट कीजिये |

    अगर आपको यह post अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के पास शेयर जरुर करे ताकि दुसरे भी इस जानकारी को पढ़कर पहले से ही सतर्क हो जाए और दूसरों को भी सतर्क करे और कमेंट करना न भूले |

    Post a Comment

    0 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    Top Post Ad

    Bottom Post Ad