Bihar Post Matric Scholarship 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना सीखे || हिंदी में

आज मैं यहाँ आपको Bihar Board Post Matric Scholarship 2021 के बारे में बतलाने वाला हूँ , Bihar Post Matric Scholarship 2021 के लिए कैसे आवेदन करे , Bihar Post Matric Scholarship 2021 क्या है , Bihar Post Matric Scholarship 2021 कौन कौन भर सकते हैं  ये सारी बाते आपको यहाँ फोटो के साथ सरल भाषा में बतलाने वाला हूँ |

यहाँ आपको ये सारी बातें हम बतलाने वाले हैं कि Bihar Post Matric Scholarship 2021 क्या है , इसमें कैसे आवेदन करे , इसमें कौन कौन से विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं , इसके लिए eligibility क्या हैं , कौन कौन से डाक्यूमेंट्स चाहिए |

अगर आप यह Scholarship भरना चाहते है तो हमारे post को ध्यान पूर्वक ऊपर से नीचे तक पढ़े ताकि आप इस Bihar Post Matric Scholarship 2021 के बारे में पूरी सूचना पा सके 👇👇


how to apply Bihar Post Matric Scholarship 2021,post matric scholarship 2020-21 last date,Bihar Post Matric Scholarship 2021 kya hai,scholarship,bihar post matric scholarship 2021



    Bihar Post Matric Scholarship 2021 क्या है

    बिहार post matric स्कालरशिप 2021 बिहार सरकार द्वारा चलाया गया एक स्कालरशिप स्कीम है जो की सिर्फ गरीब विद्यार्थियों के लिए है| इस स्कालरशिप में आपको बिहार सरकार की तरफ से पैसे आपके खाते में मिलेंगे |
    बिहार के अनुसूचित जाति-जनजाति और पिछड़ा वर्ग के लाखो छात्रो को यह स्कालरशिप दी जाएगी | इसके तहत बिहार सरकार ने यह घोषणा की है की सभी लाभार्थियों के खाते में पैसे 1 महीने के अन्दर जाएगी |
    बिहार सरकार ने छात्रो को छात्रवृति देने के लिए National Scholarship Portal की जगह NIC (National Information centre) की मदद से खुद का पोर्टल तैयार किया है , जिसके द्वारा सभी छात्रो को यह स्कालरशिप मिल सके |
    बिहार post matric स्कालरशिप 2021 के द्वारा 2019,2020,2021 में जो छात्र किसी भी सरकारी संस्था में या उससे सम्बन्धित मान्यता प्राप्त संस्था में एडमिशन करवाए हैं उन छात्र को उनके खाते में पैसे मिलेंगे |
    बिहार post matric स्कालरशिप 2021 गरीब विद्यार्थियों के उत्थान के लिए एक बहुत ही अच्छी स्कालरशिप है जिसके द्वारा गरीब छात्र भी आगे बढ़ सकेंगे |

    Bihar Post Matric Scholarship 2021 कौन-कौन आवेदन कर सकते हैं

    Bihar Post Matric Scholarship 2021 को केवल Backward Class(BC) , Extremely Backward Class(EBC) , SC और ST जाती वाले छात्र ही आवेदन कर सकते हैं |
    इसमें केवल वही छात्र आवेदन कर सकते हैं जिनकी income certificate के अनुसार वार्षिक आय Rs.250000 के अन्दर हो | यदि उनकी वार्षिक आय Rs.250000 से ज्यादा रहेगा तो उनका स्कालरशिप आवेदन रद्द कर दिया जायेगा |
    इसमें केवल वही छात्र आवेदन कर सकते हैं जो 2019 या 2020 या 2021 में किसी भी सरकारी संस्था में नाम लिखवाए हैं जैसे की matric , inter , ग्रेजुएशन , इंजीनियरिंग या कोई अन्य विभाग में |
    Backward Class(BC) and Extremely Backward Class(EBC) में जो छात्र है , उनके माता पिता के केवल दो ही संतान होने चाहिए | इसमें कुछ सचाई भी है और कुछ गलत भी है यानि की अगर आपके माता पिता के दो से अधिक संतान हैं तो भी आप इस स्कालरशिप के लिए आवेदन करे , क्या पता आपको भी पैसा आ जाये क्युकी इस आवेदन के लिए सरकार आपसे एक रूपया भी नहीं मांग रही है |
    इसमें केवल वही छात्र apply करे जो की matric में फर्स्ट डिवीज़न से पास किये हो |


    नोट :---- वैसे मुस्लिम छात्र या छात्रा जो NSP पर पहले से ही मोमा स्कालरशिप के लिए आवेदन कर चुके हैं वे इसमें आवेदन न करे | अगर आप फिर भी करेंगे तो आपका आवेदन रद्द कर दिया जायेगा |


    Bihar Post Matric Scholarship 2021 की तिथि

    Bihar Post Matric Scholarship 2021 Important Dates
    Application Start Date 18 august 2021
    Application Last Date 31 December 2021  New Date!!!!


    Bihar Post Matric Scholarship 2021 का Fee

    Bihar Post Matric Scholarship 2021 Fee
    BC/EBC Rs. 0(Nill)
    SC/ST Rs. 0(Nill)


    Bihar Post Matric Scholarship 2021 के लिए Link

    Apply Online BC/EBC
    Apply Online SC/ST
    Applicant Login BC/EBC
    Applicant Login SC/ST
    Download Notice Click here



    Bihar Post Matric Scholarship 2021 के लिए जरुरी कागजात

    1. Caste Certificate
    2. Residence Certificate
    3. Income Certificate
    4. Bonafide Certificate
    5. 12th Certificate
    6. 10th Certificate
    7. Bonafide Certificate
    8. Fee Receipt of institute
    9. last exam passing marksheet 

    Bihar Post Matric Scholarship 2021 के लिए आवेदन करने की विधि

    बिहार post matric स्कालरशिप 2021 आवेदन करने की विधि पांच चरणों में बटी हुई है -------------
    1. Student Registration
    2. Personal & Bank Details
    3. Apply For Scholarship
    4. Upload Document & Photo
    5. Finalized

    1. Student Registration

    • सबसे पहले आप BC/EBC या SC/ST जो भी आपका जाती हो उस पर क्लिक करे
    • अब 

      New Students Registration

       

      पर क्लिक करे
    • अब अगर आप BC/EBC है तो BC/EBC Students Click here to apply post matric scholarship पर क्लिक करे या अगर आप SC/ST हैं तो SC/ST Students Click here to apply post matric scholarship पर क्लिक करे
    • how to apply Bihar Post Matric Scholarship 2021,post matric scholarship 2020-21 last date,Bihar Post Matric Scholarship 2021 kya hai,scholarship
    • अब फिर से 

      New Students Registration

       

      पर क्लिक करे

    how to apply Bihar Post Matric Scholarship 2021,post matric scholarship 2020-21 last date,Bihar Post Matric Scholarship 2021 kya hai,scholarship
    • अब नीचे दिए गए तीनो बॉक्स को टिक कर Continue पर क्लिक करे
    • अब आप Aadhar Verification में [Name of Student , Select Gender , Aadhaar Number , NAME AS PER AADHAAR(अपना आधार के अनुसार नाम ही डाले) , Date Of Birth as Per Aadhaar] को fill कर Verify Aadhar no. पर क्लिक करे
    • अब आप Mobile Number डालकर Generate OTP for Mobile पर क्लिक करे और अपने मोबाइल number का OTP से सत्यापन करे
    • अब आप अपना Email id डालकर Generate OTP for Email पर क्लिक करे और अपने Email id का OTP से सत्यापन करे
    • अब अपने मन से कोई भी password सोचकर Password & Confirm Password में डाले |
    • अब बायीं ओर दिए गए code को डाले
    • अब Preview Before registration पर क्लिक करे
    इतना करते ही आपका registration पूरा हो जायेगा और आपके मोबाइल number और email id पर आपका user id और password आ जायेगा जिसे संभल कर रख ले |

    2. Personal & Bank Details

    • अब आप BC/EBC या SC/ST पर क्लिक कर अपने user id और password से लॉग इन करे

    how to apply Bihar Post Matric Scholarship 2021,post matric scholarship 2020-21 last date,Bihar Post Matric Scholarship 2021 kya hai,scholarship

    • अब लॉग इन करने के बाद आपको ऊपर में Update Personal & Bank Details का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे
    • क्लिक करते ही एक form खुल जायेगा जिसमें आप अपना personal & Address details(Category , Father name , Mother name , Caste , Sub caste , DOB , Is Divyang , State , District , Block , Address , permanent address , Pincode) को fill करे
    • साथ में Bank Details में अपना बैंक का IFSC Code और बैंक account number डाले
    • अब Update पर क्लिक करे
    इतना करते ही आपका Personal & Bank Details का काम पूरा हो जायेगा |


    3. Apply For Scholarship

    • आपके Update पर क्लिक करते ही आप homepage पर चले जाइएगा |
    • अब आप बायीं ओर दिए गए photo upload पर क्लिक कर अपन अफोतो अपलोड करे
    • अब आपको ऊपर दिए गए  Apply For Scholarship पर क्लिक करना है
    • अब आपके सामने एक form खुल जाएगा जिसमें अपना (academic year , State , District , Institute name , course name) को fill करे
    • अब आप ( student registration name , enrollment no. ,mode of study , course fee इत्यादि ) को fill करे
    • इसके बाद Save पर क्लिक करे
    • अब Go to Homepage पर क्लिक करे , इतना करते ही आप Homepage पर आ जाइएगा

    4. Upload Document & Photo

    • Go to Homepage पर आने के बाद
    •  आपको Upload Documents पर क्लिक करना है
    • अब इसमें आप अपना documents PDF में  (10th , Residence , Income , Caste , Bonafide , Fee Receipt of institute , last exam passing marksheet ) अपलोड करे
    Bonafide certificate आपके school/college में बन रहा है , वही से प्राप्त करे
    • अब इसके बाद upload पर क्लिक करे , इससे सारा डाक्यूमेंट्स अपलोड हो जायेगा
    • अब Go to Homepage पर क्लिक करे

    5. Finalized

    • Go to Homepage पर आने के बाद
    • Application Status पर क्लिक करे
    • अब आपके द्वारा भरा गया सारा जानकारी आपको दिख जायेगा , जिसे आप देख कर जांच जरुर कर ले की सभी सही है या नहीं |
    • अगर सभी कुछ सही है तो बैक आकर Finalize Application पर क्लीक करे
    • अब सभी चेकबॉक्स को टिक कर दे
    • उसके बाद नीचे Generate OTP for Mobile पर क्लिक करे , इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा
    • जिसे Enter OTP में डालकर Mobile OTP Verify पर क्लिक करे
    • इसके बाद Final Submit पर क्लिक करे
    इतना करते ही आपका एप्लीकेशन सबमिट हो जायेगा |

    निष्कर्ष

    यहाँ हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से आपलोग जरुर समझ गए होंगे की Bihar Post Matric Scholarship 2021 के लिए कैसे आवेदन करे , Bihar Post Matric Scholarship 2021 क्या है , Bihar Post Matric Scholarship 2021 कौन कौन भर सकते हैं | अगर आपलोगों ने इस आर्टिकल को ऊपर से निचे तक ध्यानपूर्वक पूरा पढ़ लिया होगा तो मेरा विश्वास है की आपको इसे समझने में कोई दिक्कत नहीं हुई होगी |  I Hope ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा |

    यदि आपको हमारा post अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के पास शेयर जरुर करियेगा एवं कमेंट करना ना भूलेऔर हमारे वेबसाइट के notification को ऑन कर लीजियेगा ताकि आपको इसी तरह की नयी और बेस्ट जानकारी आपको मिलते रहे 😊😊

    Post a Comment

    1 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    👉Ask Questions /⭐Rate Article

    🟢We will reply to you within 24 hours but in some cases, it may take 1 week.

    Top Post Ad

    Bottom Post Ad