अपना आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे पूरी जानकारी हिंदी में

आज यहाँ आपलोगों को हम बतलाने वाले हैं की कैसे आप अपना आधार कार्ड अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं | अगर आपका आधार कार्ड गुम हो जाता है या आपको डिजिटल आधार कार्ड की आवश्यकता होती है तो आपको यह आवश्यकता पड़ जाता है की कैसे हम अपने मोबाइल में अपना या किसी और अपने घर के मेम्बर का आधार कार्ड डाउनलोड करे | तो चलिए जानते हैं अपने सवालो के जवाब 👇👇

aadhar card online download kaise kare,uidai,aadhar number check,apna aadhar card kaise download kare,pdf aadhar card ka password kaise pata kare



    आधार कार्ड डाउनलोड करने की क्यों आवश्यकता पड़ती है

    आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा चलाया गया एक पहचान पत्र है जो हर व्यक्ति के पास होता है , और इसमें उपस्थित 12 अंक का नंबर हर व्यक्ति का अलग-अलग होता है |

    ये एक पहचान पत्र जैसा है जिससे की यह सत्यापित होता है की आप भारत के नागरिक हैं और कही पर भी जाने या रहने पर आपसे यह आधार कार्ड का कॉपी माँगा जाता है ताकि आपकी पहचान की पुष्टि की जा सके लेकिन इसके अलावा आधार card का काम आजकल सभी जगह हो गया है | school / college में या जॉब में बुकिंग करने में या ऑनलाइन कोई भी form apply करने पर सभी जगह आधार card माँगा जाता है |
    चुकी आधार कार्ड की आवश्यकता सभी जगह पर हो गई है और ऐसे में आपका आधार card भुला जाता है तो आपको आधार कार्ड डाउनलोड करने की आवश्यकता पड़ने ही वाली है |

    ये भी पढ़े
    आधार कार्ड की स्थापना 28 जनवरी 2009 को भारत सरकार के द्वारा किया गया था | इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है |

    आधार कार्ड को कब लांच किया गया था

    आधार कार्ड की स्थापना 28 जनवरी 2009 को भारत सरकार के द्वारा किया गया था | इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है |

    आधार कार्ड अपने आधार नंबर से डाउनलोड करे

    • सबसे पहले आप UIDAI पर क्लिक करे
    • अब थोडा नीचे स्क्रॉल कर जायेंगे तो आपको Get Aadhar का सेक्शन दिखेगा उसमें Download Aadhar पर क्लिक करे
    aadhar card online download kaise kare,uidai,aadhar number check,apna aadhar card kaise download kare,pdf aadhar card ka password kaise pata kare
    • अब अपने आधार कार्ड के 12 अंक का नंबर Aadhaar number सेक्शन के Aadhaar Number में लिखे
    • अब captcha कोड जो की दाई ओर दिया हुआ है , उसे ही लिखे
    • अब Send OTP पर क्लिक करे
    aadhar card online download kaise kare,uidai,aadhar number check,apna aadhar card kaise download kare,pdf aadhar card ka password kaise pata kare

    • अब Send OTP पर क्लिक करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंक का OTP आएगा
    • जिसे आप Enter OTP में लिखे
    aadhar card online download kaise kare,uidai,aadhar number check,apna aadhar card kaise download kare,pdf aadhar card ka password kaise pata kare
    • अब आप Take a Quick Survey में पहला सवाल में NO पर क्लिक करे
    • अब आप Take a Quick Survey में दूसरा सवाल में Not ordered पर क्लिक करे
    • अब इसके बाद Verify and Download पर क्लिक करे
    aadhar card online download kaise kare,uidai,aadhar number check,apna aadhar card kaise download kare,pdf aadhar card ka password kaise pata kare

    आपके क्लिक करते ही आपका आधार कार्ड PDF रूप में प्रोटेक्टेड रूप में डाउनलोड हो जायेगा | अगर अगर आपको जानना है की PDF का पासवर्ड क्या है तो post को अंत तक जरुर पढ़े

    आधार कार्ड अपने Enrollment नंबर से डाउनलोड करे

    जब आप अपना आधार कार्ड बनवाते होंगे तो उस समय आपको print करके एक डॉक्यूमेंट मिलता होगा जिस पर आपका Enrollment number 14 अंक का लिखा हुआ रहता है |

    • सबसे पहले आप UIDAI पर क्लिक करे
    • अब थोडा नीचे स्क्रॉल कर जायेंगे तो आपको Get Aadhar का सेक्शन दिखेगा , उसमें Download Aadhar पर क्लिक करे
    • अब अपने आधार कार्ड के 14 अंक का नंबर Enrollment id सेक्शन के Enrollment id में लिखे
    • अब captcha कोड जो की दाई ओर दिया हुआ है , उसे ही लिखे
    • अब Send OTP पर क्लिक करे
    • अब Send OTP पर क्लिक करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंक का OTP आएगा
    • जिसे आप Enter OTP में लिखे
    • अब आप Take a Quick Survey में पहला सवाल में NO पर क्लिक करे
    • अब आप Take a Quick Survey में दूसरा सवाल में Not ordered पर क्लिक करे
    • अब इसके बाद Verify and Download पर क्लिक करे
    आपके क्लिक करते ही आपका आधार कार्ड PDF रूप में प्रोटेक्टेड रूप में डाउनलोड हो जायेगा | अगर अगर आपको जानना है की PDF का पासवर्ड क्या है तो post को अंत तक जरुर पढ़े

    आधार कार्ड अपने Virtual नंबर से डाउनलोड करे

    अगर आपने नया आधार card डाउनलोड किया होगा तो उसमें आपके आधार नंबर के नीचे 16 अंक का VID नंबर भी दिया हुआ रहता है |
    • सबसे पहले आप UIDAI पर क्लिक करे
    • अब थोडा नीचे स्क्रॉल कर जायेंगे तो आपको Get Aadhar का सेक्शन दिखेगा , उसमें Download Aadhar पर क्लिक करे
    • अब अपने आधार कार्ड के 16 अंक का नंबर virtual id सेक्शन के virtual id में लिखे
    • अब captcha कोड जो की दाई ओर दिया हुआ है , उसे ही लिखे
    • अब Send OTP पर क्लिक करे
    • अब Send OTP पर क्लिक करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंक का OTP आएगा
    • जिसे आप Enter OTP में लिखे
    • अब आप Take a Quick Survey में पहला सवाल में NO पर क्लिक करे
    • अब आप Take a Quick Survey में दूसरा सवाल में Not ordered पर क्लिक करे
    • अब इसके बाद Verify and Download पर क्लिक करे
    आपके क्लिक करते ही आपका आधार कार्ड PDF रूप में प्रोटेक्टेड रूप में डाउनलोड हो जायेगा | अगर अगर आपको जानना है की PDF का पासवर्ड क्या है तो post को अंत तक जरुर पढ़े

    डाउनलोड PDF form में अपने आधार कार्ड का पासवर्ड कैसे पता करे

    जब आप ऊपर दी गयी विधि द्वारा अपना आधार कार्ड डाउनलोड करते होगे और फिर जब उसे open करते होंगे तो आपसे पासवर्ड माँगा जाता होगा , अगर आपको पता नहीं है की पासवर्ड क्या है तो आप इसे अवश्य पढ़े

    • आपका पासवर्ड आपका नाम और आपका जन्म का साल ही होता है जैसे आप निचे समझे

    aadhar card online download kaise kare,uidai,aadhar number check,apna aadhar card kaise download kare,pdf aadhar card ka password kaise pata kare

    मान लिया की मेरा नाम आधार card पर divyansh kumar है और मेरा जन्म का साल आधार card पर 2004 है तो इस तरह आपका पासवर्ड DIVY2004 होगा

    मान लिया की मेरा नाम आधार card पर shweta kumari है और मेरा जन्म का साल आधार card पर 1995 है तो इस तरह आपका पासवर्ड SHWE1995 होगा

    नोट 1 :-----  याद रखे अपना नाम सभी बड़े अक्षरों में ही लिखे
    नोट 2 :-----  याद रखे की अपने नाम का प्रथम चार अक्षर ही बड़े अक्षरों में लिखे
    नोट 3 :---- याद रहे अपने जन्म का साल ही लिखे आदर कार्ड के अनुसार
    नोट 4 :---- याद रखे नाम और जन्म के साल के बीच में कोई स्पेस नहीं होना चाहिए
    इस तरह से आप अपना पासवर्ड डालकर अपना pdf  रूप में डाउनलोड आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हो |

    निष्कर्ष

    यहाँ हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से आपलोग जरुर समझ गए होंगे की कैसे आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और उसे open कर सकते हैंअगर आपलोगों ने इस आर्टिकल को ऊपर से निचे तक ध्यानपूर्वक पूरा पढ़ लिया होगा तो मेरा विश्वास है की आपको इसे समझने में कोई दिक्कत नहीं हुई होगी |  I Hope ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा |

    यदि आपको हमारा post अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के पास शेयर जरुर करियेगा एवं कमेंट करना ना भूलेऔर हमारे वेबसाइट के notification को ऑन कर लीजियेगा ताकि आपको इसी तरह की नयी और बेस्ट जानकारी आपको मिलते रहे 😊😊
    Tags

    Post a Comment

    1 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    👉Ask Questions /⭐Rate Article

    🟢We will reply to you within 24 hours but in some cases, it may take 1 week.

    Top Post Ad

    Bottom Post Ad