दोस्तों , आज यहाँ हम आपको Shopsy App के बारे में बतलाने
वाले हैं की shopsy app क्या है , इससे पैसे कैसे कमाए , इसमें अपना बैंक account कैसे
जोड़े , आर्डर कैसे करे , cancel / return कैसे करे , अपना पिछला कमाई कैसे देखे
, और इसके फायदे क्या हैं | जी हाँ , ये app मार्केट में बिलकुल नया लांच हुआ है और खास बात यह है
की ये app Flipkart द्वारा बनाया गया है जो की Shopsy कंपनी के नाम से रजिस्टर्ड
किया गया है | Shopsy app , Flipkart का ही है इसलिए ये बिलकुल सेफ app है
|
मैं खुद इस app का इस्तेमाल करके ₹2300 के लगभग earn कर चूका
हूँ , इसलिए मैं आपको यहाँ अपना पूरा अनुभव आपके साथ शेयर करंगा ताकि आप भी इस
app की मदद से earn कर सको | तो चलिए इन्ही सारे सवालो के जवाब नीचे हम जानते
हैं 👇👇
Shopsy App क्या है
Shopsy app शौपिंग करने वाला एक app है जिसके द्वारा आप अपने मन पसंद कुछ भी
कपडे , ग्रोसरी , इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स , मोबाइल्स और भी भी बहुत कुछ इससे
मंगवा सकते हैं | जिस तरह से Flipkart , Amazon , Myntra , Meesho ये सभी
ऑनलाइन शौपिंग करने वाले app हैं , ठीक उसी तरह Shopsy app भी एक ऑनलाइन शौपिंग
app है |
खास बात यह है की ये Flipkart द्वारा ही बनाया गया app है यानि की ये कोई
other app नहीं बल्कि खुद Flipkart का ही app है इसलिए ये बिलकुल सेफ है
|
इससे आप कोई भी प्रोडक्ट आर्डर करते हैं तो वह Flipkart के द्वारा Flipkart के
ही पैकेट में पैक होकर आता है , जिससे आप अंदाज़ा लगा सकते हैं की यह Flipkart
का ही app है , मैंने खुद इस app से प्रोडक्ट आर्डर किये थे और वो सही समय पर
पहुच भी गया |
इस app के द्वारा आप प्रत्येक आर्डर पर पैसे भी कमा सकते हैं , इससे कैसे ऐसे
कमाए , उसके लिए नीचे पढ़े
Shopsy App को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कैसे करे
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Play Store को open कर ले
- अब ऊपर दिए गए search box में Shopsy लिख कर search करे
- आपको सबसे ऊपर ही Shopsy app दिख जायेगा , उस पर क्लिक करे
- अब उस app को आप को आप अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर ले
ये प्रोसेस करने पर आपके मोबाइल में Shopsy app इनस्टॉल हो जायेगा |
Shopsy App में अपना Account कैसे बनाये
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Shopsy app को इनस्टॉल कर ले
- अब इस app को open कर ले
- अब अपने मोबाइल नंबर के साथ लॉग इन करे ( अगर आपका पहले से कोई Flipkart account है तो आप उसी मोबाइल नंबर के साथ Shopsy पर लॉग इन करे )
- आपके मोबाइल नंबर देते ही आपसे OTP मांगेगा ( यह OTP आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर आएगा )
- अब OTP डालते ही आपका Shopsy account बन जायेगा |
Shopsy App से कोई भी प्रोडक्ट आर्डर कैसे करे
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Shopsy app को open कर ले
- अब अपना प्रोडक्ट search करे
- अब search करने के बाद जो प्रोडक्ट आपको पसंद हो उस पर क्लिक करे
- अब आपको नीचे Add To Cart का ऑप्शन मिलेगा , उस पर क्लिक कर उस सामान को अपने कार्ट में जोड़ ले
- अब अपने Cart में जाये , वहां आपको वो प्रोडक्ट दिख जायेगा
- अब नीचे दिए गए Place Order पर क्लिक करे
- इसके बाद आपसे address मंगेगा उसे सेट कर ले , इसके बाद Deliver here पर क्लिक करे
- अब अपना पेमेंट मेथड ( Cash on Delivery या Debit/Credit card या Net banking या या Gift card या कोई भी UPI माध्यम ) चुने
- अब Place Order पर क्लिक करे
इतना करते ही वो प्रोडक्ट आर्डर हो जायेगा , जिसे आप Order सेक्शन में
जाकर देख सकते हैं |
Shopsy App से आर्डर किये हुए प्रोडक्ट को Cancel / Return कैसे करे
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Shopsy app को open कर ले
- अब Order सेक्शन में जाए
- यहाँ आपका आर्डर किया हुआ या डिलीवर किया हुआ प्रोडक्ट दिख जायेगा
- अब जिस प्रोडक्ट को cancel / return करना है , उस पर क्लिक करे
नोट 1 :----- अगर आपका प्रोडक्ट डिलीवर नहीं हुआ है तो
👇
अब उस प्रोडक्ट के नीचे दिए गए cancel बटन पर क्लिक करे , आपसे कुछ
कारन मांगेगा , उसे भर दे और cancel पर क्लिक कर दे , इतना
करते ही वो प्रोडक्ट cancel हो जायेगा
नोट 2 :----- अगर आपका प्रोडक्ट डिलीवर हो चूका है और उसका
return करने का तारीख अभी खत्म नहीं हुआ है तो 👇
अब उस प्रोडक्ट के नीचे दिए गए return बटन पर क्लिक करे , आपसे
कुछ कारन मांगेगा , उसे भर दे और return पर क्लिक कर दे , इतना
करते ही वो प्रोडक्ट return हो जायेगा
Shopsy App में अपना bank account कैसे जोड़े
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Shopsy app को open कर ले
- अब Account सेक्शन में जाए
- अब यहाँ आपको My Bank Account का ऑप्शन मिलेगा , उस पर क्लिक करे
- अब यहाँ आपसे आपका address मांगेगा , जिसे fill करे
- अब आगे बढ़ेंगे तो आपसे आपका Bank Account Number , Bank IFSC Code , Account Holder Name मांगेगा जिसे आप fill करे
- अब Add Bank Account पर क्लिक करे
- इतना करते ही आपके सामने Account Verification Pending दिखेगा , जिससे घबराये नहीं ये 24 घंटो के अन्दर Account Verified हो जायेगा
नोट :------ Account जोड़ने के बाद आप 3-4 घंटो के बाद
My Bank Account में जाकर देखते रहना की मेरा
Bank Account Verified हुआ है या नहीं |
Shopsy App से पैसे कैसे कमाए
ध्यान से देखे तो आप जब भी कोई प्रोडक्ट shopsy app पर सर्च करते हैं तो
उसके नीचे EARN ₹(amount) लिखा हुआ दिखाई देता है , वही आपकी
कमाई है |
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Shopsy app को open कर ले
- अब कोई भी प्रोडक्ट को आर्डर करे
- अब आप Orders सेक्शन में जायेंगे तो आपको वहां आर्डर किया हुआ प्रोडक्ट दिखाई देगा , जिसके जस्ट नीचे ₹(amount) PENDING लिखा हुआ लाल रंग में दिखाई देगा
- जब वह प्रोडक्ट आप अपने पास ले लेंगे और उस प्रोडक्ट की return करने की अवधी समाप्त हो जाएगी तो आप Orders सेक्शन में जायेंगे तो वहां उस प्रोडक्ट के जस्ट नीचे ₹(amount) ELIGIBLE लिखा हुआ हरा रंग में दिखाई देगा
- अब वह पैसा आपके द्वारा जोड़ा गए बैंक account में एक सप्ताह के अन्दर आ जायेगा
- जब पैसा आपके बैंक account में आ जायेगा तब आप Orders सेक्शन में जाकर देखेंगे तो उस प्रोडक्ट के जस्ट नीचे ₹(amount) DEPOSITED लिखा हुआ हरा रंग में दिखाई देगा
मैं खुद इस app का इस्तेमाल करके ₹2300 के
लगभग earn कर चूका हूँ
नोट 1 :----- याद रखे shopsy उन्ही प्रोडक्ट के पैसा आपके बैंक
अकाउंट में ट्रान्सफर करता है जिसे आप न तो cancel किये हो और न ही
return किये हो
नोट 2 :----- shopsy उतना ही पैसा आपके बैंक अकाउंट में
ट्रान्सफर करता है जितना उस प्रोडक्ट पर shopsy पहले से EARN ₹(amount)
लिखा हुआ दिखलाता है |
नोट 3 :------ आपका पैसा जब ELIGIBLE लिखा हुआ हरा रंग में
दिखाई देने लगता है तो आप 1 week तक इन्तेजार करे , इतने समय के अन्दर
shopsy पैसा आपके account में भेज देता है |
नोट 4 :------ कोई भी प्रोडक्ट आर्डर करने से पहले shopsy में बैंक
अकाउंट अपना जरुर जोड़ ले ताकि आपकी इनकम आपके खाते में आ सके | इसकी विधि
मैंने ऊपर बता दी है 👆👆
Shopsy App से पैसे कमाने के बारे में कुछ मुख्य बातें
- अगर आपको इस app से पैसे कमाने हैं तो आप जितने भी प्रोडक्ट का आर्डर flipkart से करते हैं वो सभी इस shopsy app से ही करे , क्युकी flipkart और shopsy एक ही है तो क्यों न shopsy से उन्ही प्रोडक्ट पर कुछ पैसे भी कमा लिए जाए
- आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के पास shopsy से प्रोडक्ट को उनके पास whatsapp के द्वारा शेयर करे और अगर उन्हें वो प्रोडक्ट पसंद आ गया तो आप उनके address पर वो प्रोडक्ट आर्डर कर दे और उसका प्रॉफिट जो है , वो आपके बैंक अकाउंट में आ जायेगा |
Shopsy से किसी प्रोडक्ट को दुसरो के पास शेयर कैसे करे
- shopsy पर कोई भी प्रोडक्ट को search करे
- अब उस प्रोडक्ट के नीचे आपको Share का ऑप्शन मिलेगा , उस पर क्लिक करे
- अब product photo में दो-तीन फोटो को सेलेक्ट कर ले , More Variants में 1-2 को सेलेक्ट कर ले , और Description को सेलेक्ट कर ले
- अब Send to WhatsApp पर क्लिक करे
- अब whatsapp खुल जायेगा , जिसमें अपने फ्रेंड्स को सेलेक्ट कर उसे भेज दे , पहली बार में सिर्फ उस प्रोडक्ट का फोटो जायेगा , आप जैसे ही बैक होकर shopsy पर आयेंगे तो ये तुरंत फिर से whatsapp पर आपको ले जायेगा , फिर से अपने उसी फ्रेंड्स को सेलेक्ट कर आप भेजेंगे तो इस बार उस प्रोडक्ट का Description चला जायेगा |
इस तरह आप कोई भी प्रोडक्ट को shopsy से किसी के पास शेयर कर सकते हैं
|
Shopsy App में अपना पिछला कमाई कैसे देखे
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Shopsy app को open कर ले
- अब Account सेक्शन में जाए
- अब यहाँ आपको My Earnings का ऑप्शन मिलेगा , उस पर क्लिक करे
- यहाँ आपको Deposited और Outstanding दो ऑप्शन दिखेगा
Deposited का मतलब है की जितना पैसा आपको इसमें दिखाई
देगा वो पैसा आपके बैंक account में ट्रान्सफर हो चूका है |
Outstanding का मतलब है की इसमें जो पैसा दिखाई देगा
वो अभी पेंडिंग में है और return की तारीख समाप्त होने पर ही ये पैसा आपके
बैंक account में जायेगा |
Shopsy और Flipkart में अन्तर क्या है
इन दोनों apps में कोई अन्तर नहीं है क्युकी दोनों apps का मालिक एक ही है
यानि की flipkart ही है जो shopsy app का मालिक है |
Flipkart ने shopsy app को 14 जून 2021 को लांच किया है | अब आप
flipkart के गेम सेक्शन में भी देखेंगे तो shopsy app का ads दिखेगा |
आप same नंबर से flipkart और shopsy दोनों में लॉग इन करो और
आप flipkart में कोई भी प्रोडक्ट को कार्ट में जोड़ो या हो सकता है की
इस flipkart account में कुछ gift card में पैसे भी हो
और अब आप
shopsy को open कर कार्ट में जाओ आप देखेंगे की आपने जो प्रोडक्ट
flipkart के कार्ट में जोड़ा था , वो यहाँ भी दिखाई दे रहा है और shopsy
के ही card & wallets में जाकर देखोगे तो आपको जितना पैसा flipkart
के gift card में था same वही पैसा आपको यहाँ shopsy में भी दिखाई
देगा
, इससे यही पता चलता है की flipkart और shopsy एक ही apps हैं |
Shopsy के फायदे
- यदि आप ऑनलाइन शौपिंग बहुत ज्यादा करते हैं या किसी के लिए करते हैं तो आप इस app की सहायता से महिना के 20 से 30 हजार कमा सकते हैं |
- आप जो भी प्रोडक्ट इस app की माध्यम से आर्डर करते हैं उसका supercoins भी मिलता है जो की आपके इसी number से बने flipkart app में क्रेडिट हो जाता है , जिसके द्वारा आप flipkart पर वाउचर , प्रोडक्ट्स या बिल पेमेंट कर सकते हैं |
- इसपर आप जितना महंगा प्रोडक्ट आर्डर करेंगे उसपर उतना ही ज्यादा प्रॉफिट आपको मिलेगा |
- अगर आपके flipkart account में कितने भी रुपये का gift card है तो आप उस gift card का इस्तेमाल इस shopsy app पर भी किसी प्रोडक्ट के आर्डर करते समय पेमेंट मेथड में कटवा सकते हैं |
इससे आपको उस प्रोडक्ट पर प्रॉफिट जो मिलेगा वो आपके बैंक account में
चला जायेगा और supercoins आपके flipkart account में add हो जायेगा
|
निष्कर्ष
यहाँ हमारे द्वारा दी गयी जानकारी के द्वारा आपलोग जरुर जान गए होंगे की
shopsy app क्या है , इससे पैसे कैसे कमाए , इसमें अपना बैंक account
कैसे जोड़े , आर्डर कैसे करे , cancel / return कैसे करे , अपना पिछला
कमाई कैसे देखे , और इसके फायदे क्या हैं
| अगर आपलोगों ने इस आर्टिकल को ऊपर से निचे तक ध्यानपूर्वक पूरा पढ़ लिया
होगा तो मेरा विश्वास है की आपको इसे समझने में कोई दिक्कत नहीं हुई होगी
| I Hope ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा |
यदि आपको हमारा post अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के पास शेयर जरुर
करियेगा एवं कमेंट करना ना भूलेऔर हमारे वेबसाइट के notification को ऑन
कर लीजियेगा ताकि आपको इसी तरह की नयी और बेस्ट जानकारी आपको मिलते रहे
😊😊
Good & Right Information
ReplyDelete👉Ask Questions /⭐Rate Article
🟢We will reply to you within 24 hours but in some cases, it may take 1 week.