यहाँ आपलोगों को हम बतलाने वाले है की लैपटॉप या कंप्यूटर में कैप्स लॉक बटन काम नहीं कर रहा तो क्या करे | अक्सर लैपटॉप या कंप्यूटर चलाते वक़्त हमसे अंजान से कुछ keyboard पर कुछ बटन type
हो जाता है जससे की हमें यह दिक्कत का सामना करना पड़ता है की कैप्स लॉक काम नहीं
करता और जब भी हम कुछ लिखते हैं तो सभी words बड़े अछरो में लिखाता है जिससे हमें
परेशानी होती है तो आये जानते है इसके बारे में 👇👇
कैप्स लॉक काम नहीं करता है , इसका क्या मतलब है ?
जब भी हमारे लैपटॉप में कैप्स लॉक काम नहीं करता तो इससे दो मतलब निकलता है
जो निचे बताया गे है --------
- या तो हमारे लैपटॉप या कंप्यूटर में कैप्स lock off हो जाता है जिससे की जब भी हम कुछ words को बड़े अक्षरों में लिखना चाहते हैं जिसके लिए कैप्स लॉक बटन को on करने के लिए प्रेस करते हैं तो वह on होता ही नहीं है | जिससे हम कोई भी words को बड़े अक्षरों में नहीं लिख पाते हैं |
ये भी पढ़े
- माउस क्या है | उपयोग | प्रकार || विस्तार से पूरी जानकारी हिंदी में
- Taskbar पर अपना खुद का नाम कैसे लिखे जाने पूरी जानकारी हिंदी में
- Computer या Laptop में Screen Wallpaper Change कैसे करें
- या तो हमारे लैपटॉप या कंप्यूटर में कैप्स lock on हो जाता है जिससे की जब भी हम कुछ words को छोटे अक्षरों में लिखना चाहते हैं जिसके लिए कैप्स लॉक बटन को off करने के लिए प्रेस करते हैं तो वह off होता ही नहीं है | जिससे हम कोई भी words को छोटे अक्षरों में नहीं लिख पाते हैं |
यही दो कारण सभी लोगो को परेशानी करती है , और लोग समझते हैं की मेरा
keyboard ख़राब हो गया है लेकिन ऐसी बात नहीं है | आपका keyboard उस वक़्त
ख़राब नहीं होता है बल्कि हमें इसके बारे में जानकारी नहीं होती है , तो
आइये निचे जानते हैं की कैसे इसे ठीक करे
कैप्स लॉक ऑन हो गया है लेकिन ऑफ नहीं हो रहा है , इसे कैसे ठीक करे - How to turn off caps lock on keyboard
-
इसमें आपको यह समस्या होती है की आपके लैपटॉप या कंप्यूटर के keyboard
में caps lock का बटन on हो जाता है और हम उसे ऑफ करने के लिए बार-बार
caps lock के बटन पर प्रेस करते हैं लेकिन वह ऑफ नहीं होता है
- इस समस्या से निजात पाने के लिए आपको दो ऑप्शन मिलता है जो की निचे दिया गया है ---------
कैप्स लॉक ऑफ करने की पहली विधि
-
जब आपका कैप्स लॉक का बटन on हो और दुबारा कैप्स लॉक के बटन को प्रेस
करने पर वह ऑफ नहीं हो रहा है तो आप Shift बटन को प्रेस
करे , इतना करते ही कैप्स लॉक ऑफ हो जायेगा |
- यानि की जब भी आपको कैप्स लॉक को ऑफ करना हो तो आप Shift बटन को प्रेस करे , इससे कैप्स lock ऑफ हो जायेगा
नोट 1 :--- इस विधि का प्रयोग तभी करे जब आपको कैप्स लॉक का बटन
किसी दुसरे बटन की सहायता से ऑफ करना हो |
नोट 2 :--- अगर आपको कैप्स लॉक का बटन इसी बटन को दुबारा प्रेस
करने से ऑफ करना है तो आप निचे दिए गए दूसरी विधि का प्रयोग करे
कैप्स लॉक ऑफ करने की दूसरी विधि
-
इस विधि से आप कैप्स लॉक के बटन को ही प्रेस करेंगे तो वह off हो
जायेगा और फिर जब इसे प्रेस करेंगे तो वह on हो जायेगा
- ये विधि कर लेने से सभी को आराम होता है क्युकी सभी लोगो की आदत यही होती है की जब भी कैप्स लॉक को on करना है तो इसी पर प्रेस करेंगे और ऑफ करना हो तो दुबारा भी इसी बटन पर प्रेस करेंगे
आइये इसके बारे में स्टेप्स by स्टेप्स निचे जानते हैं ---------------
- सबसे पहले अपने लैपटॉप के settings में जाये
- अब इसके बाद devices पर क्लिक करे
- अब typing पर क्लिक करे
- अब advance keyboard settings पर क्लिक करे
- अब input language hot keys पर क्लिक करे , इतना करते ही एक छोटा सा विंडो खुलेगा
- इस छोटे से विंडो में आप to turn off Caps Lock में
Press the CAPS LOCK key ऑप्शन पर क्लिक करे
- अब apply पर क्लिक करे
ये भी पढ़े
- उसके बाद ok पर क्लिक करे
इतना करते ही settings का काम पूरा हो जाता है , अब आप check कर सकते हैं
की मेरा CAPS LOCK बटन काम कर रहा है या नहीं
Check करने के लिए आप CAPS LOCK के बटन को प्रेस करेंगे तो वह ऑफ हो जायेगा
फिर CAPS LOCK को प्रेस करने पर वह on हो जायेगा फिर से CAPS LOCK के बटन
को प्रेस करने पर वह ऑफ हो जायेगा यानी इससे यही पता चलता है की आपका CAPS
LOCK बटन की समस्या ख़त्म हो गयी 😊😊
कैप्स लॉक ऑफ है लेकिन ऑन नहीं हो रहा है , इसे कैसे ठीक करे - How to turn on caps lock on keyboard
-
इसमें आपको यह समस्या होती है की आपके लैपटॉप या कंप्यूटर के
keyboard में caps lock का बटन off रहता है और हम उसे ऑन करने के लिए
बार-बार caps lock के बटन पर प्रेस करते हैं लेकिन वह ऑन नहीं होता
है |
- इस समस्या से निजात पाने के लिए आपको दो ऑप्शन मिलता है जो की निचे दिया गया है ---------
कैप्स लॉक ऑन करने की पहली विधि
-
जब आपका कैप्स लॉक का बटन off हो और दुबारा कैप्स लॉक के बटन को
प्रेस करने पर वह ऑन नहीं हो रहा है तो आप Shift बटन
को प्रेस करे , इतना करते ही कैप्स लॉक ऑन हो जायेगा |
- यानि की जब भी आपको कैप्स लॉक को ऑन करना हो तो आप Shift बटन को प्रेस करे , इससे कैप्स lock ऑन हो जायेगा |
नोट 1 :--- इस विधि का प्रयोग तभी करे जब आपको कैप्स लॉक का
बटन किसी दुसरे बटन की सहायता से ऑन करना हो |
नोट 2 :--- अगर आपको कैप्स लॉक का बटन इसी बटन को दुबारा
प्रेस करने से ऑन करना है तो आप निचे दिए गए दूसरी विधि का प्रयोग
करे
कैप्स लॉक ऑन करने की दूसरी विधि
-
इस विधि से आप कैप्स लॉक के बटन को ही प्रेस करेंगे तो वह on हो
जायेगा और फिर जब इसे प्रेस करेंगे तो वह off हो जायेगा |
- ये विधि कर लेने से सभी को आराम होता है क्युकी सभी लोगो की आदत यही होती है की जब भी कैप्स लॉक को on करना है तो इसी पर प्रेस करेंगे और ऑफ करना हो तो दुबारा भी इसी बटन पर प्रेस करेंगे |
आइये इसके बारे में स्टेप्स by स्टेप्स निचे जानते हैं
---------------
-
सबसे पहले अपने लैपटॉप के settings में जाये |
-
अब इसके बाद devices पर क्लिक करे |
-
अब typing पर क्लिक करे |
-
अब advance keyboard settings पर क्लिक करे |
-
अब input language hot keys पर क्लिक करे , इतना
करते ही एक छोटा सा विंडो खुलेगा |
-
इस छोटे से विंडो में आप to turn off Caps Lock में
Press the CAPS LOCK key ऑप्शन पर क्लिक करे |
-
अब apply पर क्लिक करे |
- उसके बाद ok पर क्लिक करे \
इतना करते ही settings का काम पूरा हो जाता है , अब आप check कर सकते
हैं की मेरा CAPS LOCK बटन काम कर रहा है या नहीं
Check करने के लिए आप CAPS LOCK के बटन को प्रेस करेंगे तो वह on हो
जायेगा फिर CAPS LOCK को प्रेस करने पर वह off हो जायेगा फिर से CAPS
LOCK के बटन को प्रेस करने पर वह on हो जायेगा यानी इससे यही पता चलता
है की आपका CAPS LOCK बटन की समस्या ख़त्म हो चुकी है 😊😊
निष्कर्ष
यहाँ हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से आपलोग जरुर समझ गए होंगे की लैपटॉप या कंप्यूटर में कैप्स लॉक बटन काम नहीं कर रहा तो क्या करे , कैप्स लॉक काम नहीं करता है इसका क्या मतलब है , कैप्स लॉक ऑन हो गया है लेकिन ऑफ नहीं हो रहा है इसे कैसे ठीक करे , कैप्स लॉक ऑफ है लेकिन ऑन नहीं हो रहा है इसे कैसे ठीक करे | अगर आपलोगों ने इस आर्टिकल को ऊपर से निचे तक ध्यानपूर्वक पूरा पढ़ लिया होगा तो मेरा विश्वास है की आपको इसे समझने में कोई दिक्कत नहीं हुई होगी | I Hope ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा |
यदि आपको हमारा post अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के पास शेयर जरुर करियेगा एवं कमेंट करना ना भूलेऔर हमारे वेबसाइट के notification को ऑन कर लीजियेगा ताकि आपको इसी तरह की नयी और बेस्ट जानकारी आपको मिलते रहे 😊😊
Good
ReplyDelete👉Ask Questions /⭐Rate Article
🟢We will reply to you within 24 hours but in some cases, it may take 1 week.