Computer में Software Program Install करना सीखे हिंदी में

आज यहाँ आपलोगों को हम बतलाने वाले है की आप अपने कंप्यूटर में किसी सॉफ्टवेर को कैसे इनस्टॉल कर सकते हैं , एवं उसे आप कैसे open करे | ये सभी बातें यहाँ मैं आपको सरल भाषा में बहुत ही आसान शब्दों में बतलाने वाला हूँ | यहाँ मैं ये सारी बाते आधुनिक लैपटॉप से up to date दूंगा जिससे आपको कोई भी लैपटॉप में प्रोग्राम इंस्टाल करने में कोई दिक्कत नहीं होगी 

बहुत सारे लोगो को यह लग रहा होगा की यह बहुत ही आसान काम है लेकिन नहीं जिसे इस बारे में जानकारी है उनके लिए तो लैपटॉप में सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन अगर आप कंप्यूटर में नए हैं तो आपको बहुत ज्यादा समस्या आ रही होगी की लैपटॉप में कोई भी सॉफ्टवेर कैसे इनस्टॉल करे तो इसी बारे में मैं आपको निचे बतलाने वाला हूँ 👇👇

software download kaise kiya jata hai,laptop me software kaise install kare,how to install software in laptop,computer software kaha se download kare

    Computer में Software इनस्टॉल कैसे करे

    कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर को आप तीन विधियों द्वारा इनस्टॉल कर सकते हैं -------
    • पहली विधि जो है वह सबसे पुरानी विधि है क्युकी यह विधि आपको उसी लैपटॉप में इस्तेमाल किया जा सकता है जिस लैपटॉप में disk drive लगाने का ऑप्शन होगा |

    • और दूसरी बात की अब बाज़ार में आपको CD मिलेगा भी नहीं 
    • दूसरी विधि जो है सबसे प्रचलित विधि है क्युकी आज के समय में हम सारा सॉफ्टवेयर इन्टरनेट के माध्यम से डाउनलोड करते हैं जो की सभी के लैपटॉप में उपलब्ध  होता है |

    • तीसरी विधि जो है ये भी प्रचलित है लेकिन इसमें यह है की जिसके पास पेनड्राइव , मेमोरी कार्ड , external SSD card या external HDD card यानि की डाटा को संग्रह करने वाली ये मशीन जिसके पास होगा वो इसके माध्यम से भी सॉफ्टवेर इनस्टॉल कर सकता है |


    1. CD से सॉफ्टवेयर install करने का तरीका

    software download kaise kiya jata hai,laptop me software kaise install kare,how to install software in laptop,computer software kaha se download kare

    • ध्यान दे इस विधि का प्रयोग तभी करे जब आपका लैपटॉप में CD को insert करने की जगह हो क्युकी अब के आधुनिक लैपटॉप में CD को insert करने का ऑप्शन कंपनी द्वारा दिया ही नहीं जा रहा है |

    • अगर आपके लैपटॉप में CD insert करने का ऑप्शन है तो फिर आप इस विधि का प्रयोग कर सकते है |

    CD से सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करने की विधि आपको निचे steps by steps बताया गया है जिसे आप फॉलो करे ---
    1. सबसे पहले आपको जो भी सॉफ्टवेयर अपने लैपटॉप में इनस्टॉल करना है उसे आप अपने CD में डाउनलोड करवा ले |

    2. अब उस CD को अपने लैपटॉप में insert करे |

    3. अब आपके सामने CD से संबंधित एक छोटा सा विंडो खुलेगा जिसमे आपको RUN पर क्लिक करना है |

    4. अगर आपके लैपटॉप में कुछ भी open नहीं हुआ है तो आप अपने लैपटॉप में This PC में जाकर CD drive को open करे |

    5. अब यहाँ पर SETUP.EXE या INSTALL.EXE का फाइल पर double क्लिक कर open करे |

    6. अब आपसे जो भी आपको परमिशन मांगता है सभी पर ok करते रहिये |

    7. इतना करते ही आपके लैपटॉप में वह सॉफ्टवेयर इनस्टॉल होना शुरू हो जायेगा |

    8. थोडा इन्तेजार करे , जब सॉफ्टवेयर आपके लैपटॉप में इनस्टॉल हो जायेगा तो वह आपके लैपटॉप के स्क्रीन पर आ जायेगा , जिस पर क्लिक कर आप उसे open कर सकते हैं |


    2. Internet से सॉफ्टवेयर install करने का तरीका

    software download kaise kiya jata hai,laptop me software kaise install kare,how to install software in laptop,computer software kaha se download kare
    • ध्यान दे Internet से लैपटॉप में सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करने के लिए आपको अपने लैपटॉप को इन्टरनेट से कनेक्ट करना आना चाहिए |

    • अगर आपका लैपटॉप internet से कनेक्ट रहेगा तभी यह विधि आपके लिए उपयोगी होगी |

    1. सबसे पहले आपको जो सॉफ्टवेयर डाउनलोड करनी है उसे आप अपने लैपटॉप के browser में जाकर डाउनलोड करे |

    2. याद रखे की इन्टरनेट से विश्वसनीय वेबसाइट से ही कोई सॉफ्टवेयर डाउनलोड करे |

    3. अब आप अपना डाउनलोड किया हुआ फाइल open करे , इसके लिए आप अपने browser में Ctrl+J बटन को प्रेस करे या सबसे ऊपर दाई तरफ आपको तीन बिंदु दिखेंगे उस पर क्लिक कर आप डाउनलोड सेक्शन में जा सकते हैं , यहाँ पर आपको आपके द्वारा डाउनलोड की गयी सारी चीजे दिखेंगी |

    4. अब फाइल को जैसे ही open करेंगे , आपसे कुछ परमिशन मांगेगा सभी परमिशन को allow और ok करे |

    5. इतना करते ही आपके लैपटॉप में वह सॉफ्टवेयर इनस्टॉल होना शुरू हो जायेगा |

    6. थोडा इन्तेजार करे , जब सॉफ्टवेयर आपके लैपटॉप में इनस्टॉल हो जायेगा तो वह आपके लैपटॉप के स्क्रीन पर आ जायेगा , जिस पर क्लिक कर आप उसे open कर सकते हैं |


    3. Data storage device से सॉफ्टवेयर install करने का तरीका

    software download kaise kiya jata hai,laptop me software kaise install kare,how to install software in laptop,computer software kaha se download kare

    Data storage device :---- पेनड्राइव , मेमोरी कार्ड , external SSD card या external HDD card
    • ध्यान दे इस विधि को उपयोग करने के लिए आपके पास Data storage device होना चाहिए |

    • आपको जो भी सॉफ्टवेयर अपने लैपटॉप में इनस्टॉल करना है उसे अपने data storage device में डाउनलोड करवा ले |

    • इस विधि में आपको इन्टरनेट की आवश्यकता नहीं पड़ती है |

    1. अपने data storage drive को अपने लैपटॉप से कनेक्ट करे |

    2. अब उस drive को अपने लैपटॉप में open करे |

    3. अब जहाँ भी उस drive में वो सॉफ्टवेयर है उसको cut या copy करके अपने लैपटॉप के memory card में paste कर ले |

    4. अब उस फाइल पर double क्लिक कर open करे |

    5. अब आपसे कुछ परमिशन मांगेगा जिसमे आपको ok , allow या yes पर सिर्फ क्लिक करना है |

    6. इतना करते ही आपके लैपटॉप में वह सॉफ्टवेयर इनस्टॉल होना शुरू हो जायेगा |

    7. थोडा इन्तेजार करे , जब सॉफ्टवेयर आपके लैपटॉप में इनस्टॉल हो जायेगा तो वह आपके लैपटॉप के स्क्रीन पर आ जायेगा , जिस पर क्लिक कर आप उसे open कर सकते हैं |


    Laptop में सॉफ्टवेयर install करने से संबंधित कुछ बाते

    1. ध्यान रखे की आपके लैपटॉप के memory card में उस सॉफ्टवेयर के साइज़ को इनस्टॉल करने की पर्याप्त जगह हो |

    2. ध्यान रखे की आप जो सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर रहे है , उसको अपने लैपटॉप में चलाने के लिए पर्याप्त RAM हो क्युकी कम RAM के कारण आपका लैपटॉप क्रैश कर सकता है |

    3. अगर आप कोई भी फाइल browser में डाउनलोड करते हैं और अगर आपको उस फाइल को open करना नहीं आता तो आप अपने open किये हुए browser में Ctrl+J को प्रेस करे या सबसे ऊपर दाई तरफ आपको तीन बिंदु दिखेंगे उस पर क्लिक कर आप डाउनलोड सेक्शन में जा सकते हैं , यहाँ पर आपको आपके द्वारा डाउनलोड की गयी सारी चीजे दिख जाएँगी |

    4. अगर आपने कोई भी सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल किया है तो वह सॉफ्टवेयर आपके लैपटॉप के स्क्रीन पर आ जायेगा जिससे की आप आसानी से उस फाइल को open कर सकते हैं |

    Laptop में install सॉफ्टवेयर का file location कैसे पता करे

    1. सबसे पहले आप जिस सॉफ्टवेर का file location पता करना चाहते है , उस पर right क्लिक करे |

    2. अब open file location पर क्लिक करे |

    3. इतना करते ही वो फाइल आपके लैपटॉप के जिस स्टोरेज के folder में इनस्टॉल होगा वो open हो जायेगा |

    4. अब आप आसानी से देख सकते है की मेरा सॉफ्टवेयर का file location कहां है |


    निष्कर्ष

    यहाँ हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से आपलोग जरुर समझ गए होंगे की लैपटॉप में सॉफ्टवेयर कैसे इनस्टॉल करे , इनकी कुछ महत्वूर्ण बाते , इनका file location कैसे पता करे | I hope ये आर्टिकल आपलोगों को पसंद आया होगा |

    यदि आपको हमारा post अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के पास शेयर जरुर करियेगा एवं कमेंट करना ना भूलेऔर हमारे वेबसाइट के notification को ऑन कर लीजियेगा ताकि आपको इसी तरह की नयी और बेस्ट जानकारी आपको मिलते रहे 😊😊
    Tags

    Post a Comment

    1 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    👉Ask Questions /⭐Rate Article

    🟢We will reply to you within 24 hours but in some cases, it may take 1 week.

    Top Post Ad

    Bottom Post Ad