आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर कैसे पता करे पूरी जानकारी हिंदी में

यहाँ आपलोगों को हम बतलाने वाले हैं की कैसे आप अपने आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर को पता कर पायेंगे | जी हाँ  अकसर लोगो आधार कार्ड बनवाने के बाद बहुत सालो के बाद भूल जाते हैं की मेरा आधार कार्ड किस मोबाइल नंबर से जुड़ा हुआ है , अगर आपको ये पता नहीं होता है की मेरा आधार कार्ड किस मोबाइल नंबर से जुड़ा हुआ है तो इससे आपको बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है तो चलिए जानते हैं अपने सवालो के जवाब 👇👇

How to check which mobile number is registered on aadhar card,Aadhar card se link mobile number kaise check kare,Aadhar card mobile number check kare



    आधार कार्ड क्या है

    आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा चलाया गया एक पहचान पत्र है जो हर व्यक्ति के पास होता है , और इसमें उपस्थित 12 अंक का नंबर हर व्यक्ति का अलग-अलग होता है |
    ये एक पहचान पत्र जैसा है जिससे की यह सत्यापित होता है की आप भारत के नागरिक हैं और कही पर भी जाने या रहने पर आपसे यह आधार कार्ड का कॉपी माँगा जाता है ताकि आपकी पहचान की पुष्टि की जा सके |

    आधार कार्ड की स्थापना 28 जनवरी 2009 को भारत सरकार के द्वारा किया गया था | इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है |

    आधार कार्ड को कब लांच किया गया था

    आधार कार्ड की स्थापना 28 जनवरी 2009 को भारत सरकार के द्वारा किया गया था | इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है |

    ये भी पढ़े

    आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर भूल जाने की स्थिति में

    यदि आप यह भूल जाते हैं की मेरा आधार कार्ड से कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है तो इससे आपको बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है क्युकी आज कल बहुत ऐसे काम हो गए हैं जिनमें आधार कार्ड का नंबर डालने पर उससे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP जाता है और अगर आपने यह OTP नहीं बताया तो आपका यह काम होता ही नहीं है , लेकिन इसमें आप भी यही सोचते होंगे की मुझे पता ही नहीं है की मेरा आधार किस मोबाइल नंबर से लिंक है तो मैं OTP बताऊ कैसे |

    जब भी आपको अपना आधार कार्ड डाउनलोड करना होता है तो इसके लिए भी आपसे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अपर OTP भेजा जाता है , अगर आप OTP नहीं देंगे तो आपका आधार कार्द्भी डाउनलोड नहीं होगा |

    तो इन्ही जैसी समस्याओ से बचने के लिए हम यहाँ आपको बतलाने वाले हैं की कैसे आप अपने आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर को पता कर पायेंगे जिससे आपकी सारी समस्या हमेशा के लिए ख़त्म हो जाये |

    अगर आप दुबारा से भूल भी जाते हैं की कैसे पता करे की मेरा आधार किस नंबर से लिंक है तो घबराने की कोई जरुरत नहीं है आप हमारे वेबसाइट पर आकर दुबारा इस आर्टिकल को पढ़ लीजियेगा 😊😊

    आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पता करने की विधि

    • सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप में कोई भी इन्टरनेट ब्राउज़र को open कर ले
    • अब उसमें UIDAI लिख कर search करे
    How to check which mobile number is registered on aadhar card,Aadhar card se link mobile number kaise check kare,Aadhar card mobile number check kare
    • अब सबसे ऊपर ही आपको UIDAI का ऑफिसियल वेबसाइट दिखेगा , उस पर क्लिक करे
    • अब थोडा नीचे स्क्रॉल कर जायेंगे तो आपको Aadhar Services का सेक्शन दिखेगा , उसमें Verify an Aadhar Number पर क्लिक करे
    How to check which mobile number is registered on aadhar card,Aadhar card se link mobile number kaise check kare,Aadhar card mobile number check kare
    • अब अपने आधार कार्ड के 12 अंक का नंबर Enter 12 digit Aadhaar number (UID) सेक्शन के Aadhaar Number में लिखे
    • अब Enter 12 digit Aadhaar number (UID) सेक्शन के Captcha Verification में बगल में लिखे अंक को लिख दे
    • इसके बाद Proceed to Verify पर क्लिक करे

    How to check which mobile number is registered on aadhar card,Aadhar card se link mobile number kaise check kare,Aadhar card mobile number check kare
    • इतना करते ही आपके सामने Aadhar Verification Completed लिखा हुआ दिखाई देगा और उसके जस्ट नीचे आपको Age band , Gender , State , Mobile number भी दिखेगा
    • इसी में आप Mobile Number में देखेंगे तो आपके आधार से रजिस्टर्ड/लिंक मोबाइल नंबर के अंतिम 3 अंक दिखाई दे रहा होगा |
    How to check which mobile number is registered on aadhar card,Aadhar card se link mobile number kaise check kare,Aadhar card mobile number check kare


    नोट :--- अब अपने घर के जितने मोबाइल numbers हैं उन सभी से आप मिलाये की किस number के अंतिम 3 अंक आपको ऊपर दिखाए गए 3 अंक से मैच कर जाते हैं यानि मिल जाते हैं , वही मोबाइल नंबर आपके उस आधार कार्ड से लिंक होगा |

    मेरे आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है भी या नहीं , पता करे

    • सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप में कोई भी इन्टरनेट ब्राउज़र को open कर ले
    • अब उसमें UIDAI लिख कर search करे
    • अब सबसे ऊपर ही आपको UIDAI का ऑफिसियल वेबसाइट दिखेगा , उस पर क्लिक करे
    • अब थोडा नीचे स्क्रॉल कर जायेंगे तो आपको Aadhar Services का सेक्शन दिखेगा , उसमें Verify an Aadhar Number पर क्लिक करे
    • अब अपने आधार कार्ड के 12 अंक का नंबर Enter 12 digit Aadhaar number (UID) सेक्शन के Aadhaar Number में लिखे

    • अब Enter 12 digit Aadhaar number (UID) सेक्शन के Captcha Verification में बगल में लिखे अंक को लिख दे
    • इसके बाद Proceed to Verify पर क्लिक करे
    • इतना करते ही आपके सामने Aadhar Verification Completed लिखा हुआ दिखाई देगा और उसके जस्ट नीचे आपको Age band , Gender , State , Mobile number भी दिखेगा

    नोट 1 :----  इसमें आप Mobile number में देखेंगे तो अगर आपका मोबाइल नंबर लिंक होगा तो उस मोबाइल नंबर के अंतिम 3 अंक आपको वहां दिखाई देंगे

    नोट 2 :----  अगर आपका Mobile number लिंक नहीं होगा तो उस मोबाइल नंबर के सामने mobile number not registered लिखा हुआ दिखाई देगा |

    निष्कर्ष

    यहाँ हमारे द्वारा दी गयी जानकरी से आपलोग जरुर समझ गए होगे की आधार कार्ड क्या है , आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर कैसे पता करे , आधार से लिंक मोबाइल नंबर भूल जाने की स्थति में क्या होता है , आधार से मोबाइल नंबर लिंक है भी या नहीं कैसे पता करेअगर आपलोगों ने इस आर्टिकल को ऊपर से निचे तक ध्यानपूर्वक पूरा पढ़ लिया होगा तो मेरा विश्वास है की आपको इसे समझने में कोई दिक्कत नहीं हुई होगी |  I Hope ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा |

    यदि आपको हमारा post अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के पास शेयर जरुर करियेगा एवं कमेंट करना ना भूलेऔर हमारे वेबसाइट के notification को ऑन कर लीजियेगा ताकि आपको इसी तरह की नयी और बेस्ट जानकारी आपको मिलते रहे 😊😊
    Tags

    Post a Comment

    0 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    Top Post Ad

    Bottom Post Ad