आज यहाँ आपलोगों को हम लैपटॉप या कंप्यूटर के लिए 10 जरुरी सॉफ्टवेयर के बारे में
बतलाने वाला हूँ | अगर आपके पास एक लैपटॉप या कंप्यूटर है तो आप ये बात जरुर सोच
रहे होंगे की मैं अपने लैपटॉप में कौन-कौन सा सॉफ्टवेयर रखे जो हमारे प्रतिदिन के
काम आ सके और हमारे जरुरी काम भी हो जाये | यहाँ मैं इन्ही टॉपिक्स को कवर करूँगा
ताकि आपको इन सभी बातों में उलझने की जरुरत न पड़े |
यहाँ आपको हम ऐसे 10 कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के बारे में बतलाने वाले हैं जो आपके रोज
के काम को आसान कर दे और आप बड़ी आसानी से अपना कार्य कर सके , तो चलिए जानते हैं
इन सॉफ्टवेयर के बारे में 👇👇
कंप्यूटर के लिए 10 आवश्यक सॉफ्टवेयर
यहाँ आपको हम सभी तरह की आवश्यक सॉफ्टवेयर के बारे में बतलाने वाले हैं जिसके
द्वारा आप text editing , photo editing , video editing और भी अन्य कई ऐसे
लैपटॉप में कार्य होते हैं जो आप निचे दिए गए सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर use कर
अपना ये सभी कार्य कर सकते हैं ------------
- Internet Browser
- Text Editor
- Music Player
- Antivirus programme
- WinRAR
- VLC Media Player
- Photo Editor
- Video Editor
1. Internet Browser
जी हाँ आपके लैपटॉप के लिए सबसे पहला सॉफ्टवेयर एक अच्छा इन्टरनेट browser है |
अगर आपके लैपटॉप में एक अच्छा internet browser नहीं रहेगा तो आप इन्टरनेट
चलाने के लिए सोच भी नहीं सकते | अगर आपके लैपटॉप में कोई पहले से installed
browser है तो उसका style , experience बहुत कुछ अच्छा आपको नहीं मिलेगा जिससे
की आपको इन्टरनेट चलाते समय बहुत बोरिंग महसूस होता है |
अब आप सोच रहे होंगे की आखिर कौन सा internet browser हमारे लैपटॉप के लिए best
रहेगा तो इसके लिए मैं यही बोलूँगा की आप अपने लैपटॉप में Google Chrome या
Mozilla Firefox इन्टरनेट ब्राउज़र को डाउनलोड कर इनस्टॉल करे|
ये दोनों browser बहुत ही best इन्टरनेट ब्राउज़र हैं , इसका style , experience
बहुत ही अच्छा है और आपको इसे चलते वक़्त बहुत ही अच्छा महसूस होगा |
2. Text Editor
आपके पास लैपटॉप है तो सभी को text editing करने की जरुरत पड़ती ही है , कभी
अपने फोटो में लगाने के लिए तो कभी कोई और अन्य काम करने के लिए इसलिए यहाँ
आपको हम text एडिटर सॉफ्टवेयर के बारे में हम बताएँगे जिससे की आप बहुत ही
आसानी से text edit कर सकेंगे |
अगर आप text एडिट बहुत ही छोटा सा करना चाहते हैं तो आप इसके लिए इन्टरनेट पर
भी search करेंगे online text editor तो आपको बहुत सारी sites मिल जाएँगी जिससे
आप बहुत कुछ हद तक text edit कर पाएंगे |
लेकिन अगर आपको बहुत ही ज्यादा इफेक्ट्स अपने text में देने है तो आप PS
Photoshop सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करना चाहिए | इसमें आपको बहुत ही ज्यादा
कमांड्स मिलते हैं जिसके द्वारा आप अपने text पर बहुत ही ज्यादा इफेक्ट्स डाल
सकते हैं |
ये भी पढ़े
3. Music Player
जी हाँ म्यूजिक प्लेयर भी एक बहुत ही अच्छा सॉफ्टवेयर है जो हर किसि के लैपटॉप
में उपलब्ध होता ही है , और होना भी चाहिए | काम करते वक़्त या बोरिंग समय में
एक म्यूजिक ही सहारा है जिसके द्वारा हम अपना मन को हैप्पी मूड में करते हैं |
इसके लिए आपको अपने लैपटॉप में VLC Media Player सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करना
चाहिए जो आपके लैपटॉप में म्यूजिक का बहुत ही अच्छा परफॉरमेंस देता है | इस
सॉफ्टवेयर से आप बहुत ही आसानी से आप अपने लैपटॉप के सारे गाने को चला सकते हैं
और बहुत ही अच्छा साउंड इसमें मिलता है |
इसलिए मेरा यही सलाह है की आप VLC Media Player को डाउनलोड करे और इसका आनंद
उठाये |
4. Antivirus programme
जी हाँ आपके लैपटॉप में एक एंटीवायरस सॉफ्टवेयर भी होना चाहिए | अगर आप अपने
लैपटॉप में इन्टरनेट चलाते हैं तो आपके लैपटॉप में वायरस आने की सम्भावना हो
जाती है और अगर आपके लैपटॉप में एंटीवायरस कोई भी प्रोग्राम नही है तो आपके
लैपटॉप में एंटीवायरस आ जाता है और आपका लैपटॉप धीमा हो जाता है |
इसके लिए आपको दो ऑप्शन मिलते हैं , पहला पैसे से आपको बहुत सारे प्रीपेड
एंटीवायरस सॉफ्टवेयर मिलेंगे जो आपके लैपटॉप में वायरस को हटाते हैं | और दूसरा
आपको कई ऐसे free एंटीवायरस सॉफ्टवेयर इन्टरनेट पर मिल जायेंगे जिसे आप इनस्टॉल
कर अपने लैपटॉप को सुरक्षित रख सकते हैं |
इसलिए मेरी यही सलाह है की आप अपने लैपटॉप में कोई भी एक एंटीवायरस सॉफ्टवेयर
इनस्टॉल कर के रखे
5. WinRAR
यह सॉफ्टवेयर भी बहुत ही जरुरी है इसके द्वारा आप अपने लैपटॉप में ZIP फाइल को
open कर देख सकते हैं , अगर आपको zip फाइल को open करनी है तो आप अपने लैपटॉप
में winrar सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करे
अगर आपके लैपटॉप में यह सॉफ्टवेयर नहीं रहेगा तो आप zip file को अपने लैपटॉप
में open नहीं कर सकते हैं और ये बात आपलोग जानते भी होंगे की ZIP फाइल कितना
जरुरी hota है |
6. VLC Media Player
यह सॉफ्टवेयर आपके लैपटॉप में इसलिए होना चाहिए की आपके लैपटॉप में जो भी
विडियो है उसे अच्छे तरीके से चलने के लिए उसमे कुछ इफेक्ट्स के लिए आपको अपने
लैपटॉप में VLC media player जरुर होना चाहिए |
और आपलोग भी इसका नाम जरुर सुने होंगे तो मेरी तरफ से यही सलाह है की आप इस
सॉफ्टवेयर को अवश्य इनस्टॉल करे और विडियो का आनंद उठाये
7. Photo Editor
आपके पास लैपटॉप है तो सभी को photo editing करने की जरुरत पड़ती ही है , कभी
अपने फोटो में लगाने के लिए तो कभी कोई और अन्य काम करने के लिए इसलिए यहाँ
आपको हम फोटो एडिटर सॉफ्टवेयर के बारे में हम बताएँगे जिससे की आप बहुत ही
आसानी से अच्छा photo edit कर सकेंगे |
अगर आप मामूली फोटो एडिट बहुत ही छोटा सा करना चाहते हैं तो आप इसके लिए
इन्टरनेट पर भी search करेंगे online photo editor तो आपको बहुत सारी sites
मिल जाएँगी जिससे आप बहुत कुछ हद तक photo edit कर पाएंगे |
लेकिन अगर आपको बहुत ही ज्यादा इफेक्ट्स अपने photo में देने है तो आप PS
Photoshop सॉफ्टवेयर या Adobe Photoshop सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करना चाहिए |
इसमें आपको बहुत ही ज्यादा कमांड्स मिलते हैं जिसके द्वारा आप अपने फोटो पर
बहुत ही ज्यादा इफेक्ट्स डाल सकते हैं |
8. Video Editor
आपके पास लैपटॉप है तो सभी को video editing करने की जरुरत पड़ती ही है ,
कभी अपने सोशल मीडिया में लगाने के लिए तो कभी कोई और अन्य काम करने के लिए
इसलिए यहाँ आपको हम विडियो एडिटर सॉफ्टवेयर के बारे में हम बताएँगे जिससे
की आप बहुत ही आसानी से अच्छा video edit कर सकेंगे |
अगर आप मामूली विडियो एडिट बहुत ही छोटा सा करना चाहते हैं तो आप इसके लिए
इन्टरनेट पर भी search करेंगे online video editor तो आपको बहुत सारी sites
मिल जाएँगी जिससे आप बहुत कुछ हद तक video edit कर पाएंगे |
लेकिन अगर आपको बहुत ही ज्यादा इफेक्ट्स अपने विडियो में देने है तो आप
Wondershare Filmora X सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करना चाहिए | इसमें आपको बहुत
ही ज्यादा कमांड्स मिलते हैं जिसके द्वारा आप अपने विडियो पर बहुत ही
ज्यादा इफेक्ट्स डाल सकते हैं |
9. Whatsapp
जी हाँ ये भी सॉफ्टवेयर बहुत ही जरुरी है , ऐसे तो आप इसे अपने मोबाइल में भी
चलाते होंगे लेकिन अगर आप अपना लैपटॉप चला रहे होंगे तो आपको अपना
whatsaapp message
देखने के लिए दिक्कत उठानी पड़ सकती है |
ऐसे तो आप अपने लैपटॉप में
whatsapp web
भी इन्टरनेट पर चला सकते हैं लेकिन अगर ऐसा नहीं करना चाहते हैं तो आप
अपने लैपटॉप में whatsapp को जरुर इनस्टॉल करे
मेरी यही सलाह रहेगी की आप अपने लैपटॉप में whatsapp सॉफ्टवेयर को जरुर इनस्टॉल
करे , ये आपको microsoft store पर भी बिलकुल मुफ्त में मिल जायेगा |
10. Facebook
जी हाँ ये भी सॉफ्टवेयर बहुत ही जरुरी है , ऐसे तो आप इसे अपने मोबाइल में भी
चलाते होंगे लेकिन अगर आप अपना लैपटॉप चला रहे होंगे तो आपको अपना Facebook
message देखने के लिए दिक्कत उठानी पड़ सकती है
ऐसे तो आप अपने लैपटॉप में facebook के वेबसाइट पर भी इन्टरनेट पर चला सकते
हैं लेकिन अगर ऐसा नहीं करना चाहते हैं तो आप अपने लैपटॉप में Facebook
को जरुर इनस्टॉल करे
मेरी यही सलाह रहेगी की आप अपने लैपटॉप में Facebook सॉफ्टवेयर को जरुर
इनस्टॉल करे , ये आपको microsoft store पर भी बिलकुल मुफ्त में मिल जायेगा |
निष्कर्ष
यहाँ हमारे द्वारा दी गयी जानकरी से आपलोग जरुर समझ गए होंगे की हमारे लैपटॉप के लिए आवश्यक सॉफ्टवेयर कौन कौन है और क्यों हैं | I Hope ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा |
यदि आपको हमारा post अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के पास शेयर जरुर करियेगा एवं कमेंट करना ना भूलेऔर हमारे वेबसाइट के notification को ऑन कर लीजियेगा ताकि आपको इसी तरह की नयी और बेस्ट जानकारी आपको मिलते रहे 😊😊
👉Ask Questions /⭐Rate Article
🟢We will reply to you within 24 hours but in some cases, it may take 1 week.